Q41.कत्यूरी प्रशासन में तहसील स्तर की प्रशासनिक इकाई को कहा जाता था|
(A) कर्मान्त
(B) सर्मान्त
(C) धर्मान्त
(D) उपयुक्त उनसे कोई नहीं

Q42.मिराईतोवा है|
(A) एक सॉफ्टवेयर
(B) एक नया सर्च इंजन
(C) फीफा वर्ल्ड कप (2022 ई.) हेतु शुभंकर
(D) टोक्यो ओलिंपिक (2020 ई.) हेतु शुभंकर

Q43.उत्तराखंड (उत्तरांचल) जल संस्थान की स्थापना हुई|
(A) वर्ष 2000 ई. में
(B) वर्ष 2002 ई. में
(C) वर्ष 2001 ई. में
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q44.टोमकैट है|
(A) ब्राउज़र
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) वेब सर्वर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q45.गोरखा शासन के समय शुभ अवसरों व शादी के समय लिया जाने वाला कर का क्या नाम था?
(A) पुंगाड़ी
(B) टीका भेंट
(C) सलामी
(D) तिमारी

Q46.यदि 9*3 = 6273, 8*2 = 6164, तो 10*5 = ?
(A) 5250
(B) 5502
(C) 5205
(D) 5515

Q47.उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ|
(A) 2 अप्रैल 2016 ई. को
(B) 5 अप्रैल 2016 ई. को
(C) 4 अप्रैल 2016 ई. को
(D) 6 अप्रैल 2016 ई. को

Q48.निम्नलिखित अंकों की श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर संख्या आएगी|
3, 29, 4, 66, 5, 127, 6 ?
(A) 218
(B) 216
(C) 217
(D) 215

Q49.सोमचन्द के आगमन के समय कुमाऊं में निम्न में से किस नरेश का अधिपत्य था?
(A) ब्रह्मदेव
(B) वासुदेव
(C) बसंतदेव
(D) निरम्बर देव

Q50.पिट का इंडिया एक्ट पारित हुआ|
(A) 1773 ई. में
(B) 1767 ई. में
(C) 1813 ई. में
(D) 1784 ई. में

Q51.मौलाराम की कलाकृतियोन को प्रकाश में कौन लाया?
(A) मुकुंदी लाल
(B) डॉ. शेखर पाठक
(C) डॉ. अजय सिंह रावत
(D) शिव प्रसाद डबराल

Q52.छत्तीसगढ़ की बैलाडिला खान प्रसिद्ध है|
(A) कोयला के लिए
(B) लौह अयस्क के लिए
(C) अभ्रक के लिए
(D) ताँबा के लिए

Q53.श्री बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण हुआ है|
(A) पंवार शैली में
(B)  मुग़ल शैली में
(C) उत्तराखंड शैली में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q54.निम्नलिखित आव्यूह में X के स्थान पर संख्या होगी|

UKSSSC Group- C Solved Exam Paper 28 October 2018

(A) 9
(B) 8
(C) 5
(D) 11

Q55.1857 ई. की क्रांति के समय कुमाऊं के कमिश्नर थे|
(A) एटकिन्सन
(B) मैक्सवेल
(C) ई. गार्डनर
(D) रैम्जे

Q56.न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति संबंधित है|
(A) राष्ट्रपति को संवैधानिक विषयों में परामर्श देना
(B) न्यायपालिका के संगठन को पुनर्विचार करना
(C) संविधान के विरुद्ध होने पर संसद के कानून को असंवैधानिक घोषित करना
(D) कानून का शासन सुरक्षित रखने के लिए कानून निर्माण

Q57.उत्तराखंड की भोटिया जनजाति किस मानव प्रजाति से संबंधित है?
(A) नीग्रीटो
(B) मंगोलायड
(C) काकेस्वायड
(D) प्रोटोआस्ट्रेलायड

Q58.’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान की शुरुआत हुई|
(A) अक्टूबर, 2017 ई. में
(B) अक्टूबर, 2016 ई. में
(C) अक्टूबर, 2015 ई. में
(D) अक्टूबर, 2014 ई. में

Q59.भारतीय सैन्य अकादमी (आई.एम.ए.) की स्थापना हुई थी|
(A) 1 अक्टूबर, 1932 ई. में
(B) 10 अक्टूबर, 1932 ई. में
(C) 10 अक्टूबर, 1933 ई. में
(D) 10 अक्टूबर, 1933 ई. में

Q60.निम्नलिखित में से, अंको का कौन-सा समुच्चय इस समुच्चय (48, 24, 12) जैसा है?
(A) (42, 20, 10)
(B) (44, 22,10)
(C) (40, 20, 10)
(D) (46, 22, 11)

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles