Q81.अंगाली मठ स्थित है|
(A) पौढ़ी गढ़वाल जनपद में
(B) टिहरी गढ़वाल जनपद में
(C) रुद्रप्रयाग जनपद में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q82.चौथा खलीफा, जिसकी हत्या कुफा के मस्जिद में हुई थी, वह था|
(A) अबू बकर
(B) उस्मान
(C) उमर
(D) अली

Q83.11 बजे घंटे तथा मिनट की सुई के बीच का कोण होगा|
(A) 15°
(B) 22 1/2°
(C) 36°
(D) 30°

Q84.उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखंड) में नई औद्योगिक नीति की घोषणा की गई|
(A) 8 जून, 2002 ई. को
(B) 8 जुलाई, 2001 ई. को
(C) 8 जून, 2003 ई. को
(D) 8 जून, 2001 ई. को

Q85.कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत का कुल खाद्यान्न उत्पादन था|
(A) 257.50 मिलियन टन
(B) 277.49 मिलियन टन
(C) 287.49 मिलियन टन
(D) 297.50 मिलियन टन

Q86.उजली या अनेरी होली का संबंध है|
(A) थारू जनजाति से
(B) भोटिया जनजाति से
(C) जौनसारी जनजाति से
(D) राजी जनजाति से

Q87.किसने कहा, ‘नीति निदेशक सिद्धांत’ उद्देश्य की आकांक्षाओं की घोषणा मात्र है|’ ?
(A) बी.एन.राव
(B) लास्की
(C) पनिक्कर
(D) के.सी. व्यीहर

Q88.’लोकताक झील’ किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

Q89.नेपाल और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच युद्ध हुआ था|
(A) 1814 ई. में
(B) 1816 ई. में
(C) 1815 ई. में
(D) 1817 ई. में

Q90.मेसोपोटामिया के हथियार बने थे|
(A) लोहा
(B) काँसा
(C) जस्ता
(D) ताँबा

Q91.वैदिक कालीन उत्तराखंड में किस ‘जन’ का शासन था?
(A) त्रित्सु
(B) पाचाल
(C) पुरु
(D) अज

Q92.अंतरिक्ष यान ‘जूनो’ का संबंध किस ग्रह से है?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि

Q93.’झाली – माली’ देवी की पूजा पद्धति की पांडुलिपि का पता लगाया|
(A) राजेंद्र प्रसाद बलोनी ने
(B) बद्री दत्त पाण्डेय ने
(C) महेश्वर प्रसाद जोशी ने
(D) डॉ.यशवंत सिंह कठोच ने

Q94.’हमेल’ है|
(A) एक प्रकार का बाजूबंद
(B)  सिक्कों का बना कमर का कमरबंद
(C) सिखों की बनी गले में पहनने वाली माला
(D) पैरों का आभूषण

Q95.कटेहर के हिंदू राजा खड़क (खड़क सिंह) का ‘महताओं के देश कुमाऊं’ में भागने का उल्लेख किस ग्रंथ में आया है?
(A) रामायण – प्रदीप
(B) मानोदय
(C) तारीख-ए-मुबारक शाही
(D) किन्नर देश

Q96.डी.एन.एस. का पूरा नाम है|
(A) डाटा नेमिंग सर्विस
(B) डाटा न्यूमेरिक सिस्टम
(C) डोमेन नेम सिस्टम
(D) डिसेंट्रलाइज्ड नेमिंग सिस्टम

Q97.पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म हुआ|
(A) 1887 ई. में
(B) 1886 ई. में
(C) 1888 ई. में
(D) 1889 ई. में

Q98.निम्नलिखित में से, प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सी आकृति आएगी?

UKSSSC Group- C Solved Exam Paper 28 October 2018

Ans- C

Q99.टिहरी के परमार वंश के 55 वें राजा का नाम है|
(A) महीपति
(B) सुदर्शन शाह
(C) बलभद्र शाह
(D) प्रद्युमन शाह

Q100.’ब्रेक – इवेन बिंदु’ है|
(A) वह स्थिति जब फर्म लाभ कमा रही हो
(B) वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो और न हानि हो
(C) वह स्थिति जब फर्म को हानि हो रही हो
(D) इसका लाभ – हानि से कोई संबंध नहीं है

Click Here For- UKSSSC VDO Exam 2018 Solved Paper

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles