Uttarakhand Group – C Exam Solved Paper 25 November 2018 in Hindi

1.‘मृगांग’ शब्द का पर्यायवाची है|
(A)सिंह
(B)चन्द्रमाँ
(C)बंदर
(D)शेषनाग

2.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘अविकारी’ शब्द है|
(A)लड़का
(B)वह
(C)अच्छा
(D)यहां

3.व्याकरणिक दृष्टि से शब्दों को उनके प्रकार्य के आधार पर कितने वर्गों में बांटा जाता है?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)5

4.निम्न दिए गए विकल्पों में से निश्चयवाचक सर्वनाम है?
(A)क्या
(B)कुछ
(C)कौन
(D)यह

5.‘नए पत्ते’ के रचनाकार हैं?
(A)मंगलेश डबराल
(B)मुक्तिबोध
(C)सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D)सुमित्रानंदन पंत

6.पाहून ज्यों आये हों गांव में शहर के |
मेघ आये बड़े बन – उन के सँवर के ||
इन पंक्तियों में अलंकार है
(A)रूपक
(B)उपमा
(C)यमक
(D)उत्प्रेक्षा

7.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘मूर्धन्य’ वर्ण है|
(A)द
(B)स
(C)
(D)घ

8.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘हिकारत’ शब्द का अर्थ है|
(A)उपेक्षा
(B)अपेक्षा
(C)सापेक्ष
(D)निरपेक्ष

9.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘महाप्राण व्यंजन’ है|
(A)च
(B)ज
(C)
(D)प

10.‘दाँत काटी रोटी होना’ मुहावरे शब्द का अर्थ है|
(A)अपना अधिकार होना
(B)प्रिय वस्तु होना
(C)अत्यधिक महत्वपूर्ण होना
(D)पक्की दोस्ती होना

11.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘पुर्तगाली’ शब्द है|
(A)पादरी
(B)माचिस
(C)रूबल
(D)चोगा

12.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘प्रत्येक’ शब्द में संधि है|
(A)दीर्घ संधि
(B)वृधि संधि
(C)गुण संधि
(D)यण संधि

13.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘खण्डन’ का विलोम है|
(A)एकीकरण
(B)प्रस्फुटन
(C)विघटन
(D)मण्डन

14.बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति, जिसने प्रेस, रेडियो, टी.वी., वृत्तचित्र, फिल्म, विज्ञापन-सम्प्रेषण का ऐसा कोई माध्यम नहीं जिसके लिए उन्होंने सफलतापूर्वक लेखन कार्य न किया हो, वह व्यक्ति निम्न दिए गए विकल्पों में से है|
(A)शिवानी
(B)प्रेमचंद
(C)मनोहर श्याम जोशी
(D)राहुल सांकृत्यायन

15.कारक चिह्नों को कहते हैं|
(A)परसर्ग
(B)उपसर्ग
(C)प्रत्यय
(D)अक्षर

16.‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक समाचार पत्र के सम्पादक थे|
(A)पं. बड़ीलाल शर्मा
(B)पं. जुगल किशोर
(C)राजा राममोहन राय
(D)पं. बालकृष्ण भट्ट

17.निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘देशज’ शब्द है|
(A)सच
(B)स्नेह
(C)पत्ता
(D)ढिंग

18.लिपि का अर्थ है|
(A)वर्ण लिखने की कला
(B)भाषा का अर्थपूर्ण रूप
(C)ध्वनि चिह्नों का लिखित रूप
(D)वर्णमाला का लिखित रूप

19.सुमित्रानंदन पंत को सम्मानित किया गया था|
(A)साहित्य अकादमी पुरुस्कार से
(B)भारतीय ज्ञानपीठ पुरुस्कार से
(C)दोनों (A) और (b)
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं

20.निम्न दिए गए विकल्पों में से जिस वाक्य में ‘दही’ का लिंग – निर्णय होता हो, वह है|
(A)दही खट्टी है
(B)दही खट्टा है
(C)मैं दही खाती हूँ|
(D)मैं दही खाता हूँ|

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles