Q21.’ए लिंग्विस्टिक स्टडी ऑफ जौनसारी प्रसिद्ध रचना है|
(A) लीलाधर जगूड़ी की
(B) शिवानंद नौटियाल की
(C) उमादत्त शर्मा ‘सतीश’ की
(D) राजेंद्र धस्माना की

Q22.गांधी जी का ‘दांडी मार्च’ साबरमती से किस तिथि को प्रारंभ हुआ और किस तिथि को दांडी पहुँचा?
(A) 22 मार्च 1930 ई.15 अप्रैल 1930 ई.
(B) 15 मार्च 1930 ई. और 10 अप्रैल 1930 ई.
(C) 8 मार्च 1930 ई. और 30 मार्च 1930 ई.
(D) 12 मार्च 1930 ई. और 5 अप्रैल 1930 ई.

Q23.कुमाऊं पर गोरखा आक्रमण के समय नेपाल नरेश थे|
(A) रण बहादुर शाह
(B) अमर थापा
(C) महेंद्र चन्द
(D) जगजीत पांडे

Q24.भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है|
(A) एन.एच.-2
(B) एन.एच.-7
(C) एन.एच.-6
(D) एन.एच.-4

Q25.हवेनत्सांग द्वारा अपनी यात्रापथ में वर्णित, गोविषाण का वर्तमान नाम है|
(A) जोशीमठ
(B) चंपावत
(C) लखनपुर
(D) काशीपुर

Q26.’सनद’ के द्वारा भूमि देना प्रारम्ब किया गया|
(A) भास्करवर्मन द्वारा
(B) प्रभाकरवर्धन द्वारा
(C) हर्ष वर्धन द्वारा
(D) राज्यश्री

Q27.बालेसर मंदिर तथा बावड़ी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कहां स्थित है|
(A) चंपावत में
(B) अल्मोड़ा में
(C) अस्कोट में
(D) पिथौरागढ़ में

Q28.ब्लू हार्ट अभियान संबंधित है|
(A) ह्रदय शल्यचिकित्सा से
(B) मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता से
(C) अंग दान से
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q29.कीर्ति ग्लेशियर स्थित है|
(A) जनपद पिथौरागढ़ में
(B) जनपद चमोली में
(C) जनपद उत्तरकाशी में
(D) जनपद टिहरी गढ़वाल में

Q30.खलगा (देहरादून) के आंग्ल-गोरखा युद्ध में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था?
(A) मेजर जनरल मार्ले
(B) मेजर जनरल जिलेप्सी
(C) मेजर जनरल आक्टरलोनी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q31.एक स्टेप फॉन्ट को बढ़ाने हेतु शॉर्टकट-की है|
(A) Alt + [
(B) Ctrl + [
(C) Alt + ] (D) Ctrl + ]

Q32.जैलंग पर्वत शिखर स्थित है|
(A) चमोली जिले में
(B) रुद्रप्रयाग जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में

Q33.यदि LT का कूट लेखन 240 है तो MD का कूट लेखन होगा|
(A) 52
(B) 17
(C) 51
(D) 241

Q34.देहरादून का शिल्पी एवं चित्रकार जिन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|
(A) इंद्रमणि बडोनी
(B) सुधीर रंजन खास्तगीर
(C) हरिराम कोहली
(D) रमेश चंद

Q35.’कृषि मूल्य आयोग’ की स्थापना हुई|
(A) 1985 ई. में
(B) 1965 ई. में
(C) 1949 ई. में
(D) 1991 ई. में

Q36.’सविनय अवज्ञा आंदोलन’ प्रारंभ हुआ|
(A) 6 अप्रैल 1931 ई. को
(B) 6 अप्रैल 1930 ई. को
(C) 6 अप्रैल 1932 ई. को
(D) 6 अप्रैल 1934 ई. को

Q37.उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्वतीय विकास विभाग की स्थापना की|
(A) 1967 ई. में
(B) 1960 ई. में
(C) 1966 ई. में
(D) 1949 ई. में

Q38.’गुरु शिखर’ सबसे ऊंची चोटी है|
(A) अरावली पर्वत की
(B) सतपुड़ा पर्वत की
(C) विध्यांचल पर्वत की
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q39.गोरा देवी को ‘वृक्ष मित्र’ पुरस्कार प्राप्त हुआ|
(A) 1983 ई. में
(B) 1984 ई. में
(C) 1986 ई. में
(D) 1985 ई. में

Q40.आइन-ए-अकबरी में भूमि को बांटा गया|
(A) दो भागों में
(B) छः भागों में
(C) पॉँच भाग में
(D) चार भागों में

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles