UKSSSC Junior Assistant/Computer Operator/Personal Assistant/Stenographer/Data Entry Operator/Registrar Clerk/Assistant Warehousing/Salesman/Collection Amin/Driver/Enforcement Driver/Store Keeper Solved Exam Paper 2018
Q1.’मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
(A) बिहारी
(B) छत्तीसगढ़ी
(C) पूर्वी हिंदी
(D) मालवी
Q2.वर्ण ‘व’ का उच्चारण स्थान है|
(A) दंत-ओष्ठ
(B) ओष्ठ-कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ-तालु
Q3.निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है|
(A) तरुछाय्या
(B) तरुछाया
(C) तरुच्छाया
(D) तरुचछाया
Q4.निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है|
(A) समुद्र
(B) काज
(C) ताप
(D) शांति
Q5.निम्नलिखित में से शैलेश मटियानी की रचना नहीं है|
(A) एक सड़क सत्तावन गलियां
(B) सर्पगंदा
(C) बावन नदियों का संगम
(D) आकाश कितना अनंत है
Q6.अघोगति में उपसर्ग है|
(A) अघ
(B) अघो
(C) गति
(D) अघः
Q7.’आवाहन’ का विलोम शब्द है|
(A) विसर्जन
(B) अनुवर
(C) अवरोह
(D) अनाहार
Q8.बुराईयों से सदा दूर रहिए | इस वाक्य में रेखांकित शब्द में संज्ञा है|
(A) समूहवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा
Q9.’उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद है|
(A) उचा+चरण
(B) उच+चारण
(C) उत्+चारण
(D) उच्च+चारण
Q10.निम्नलिखित विकल्पों में से ‘कारण कारक’ का उदाहरण है|
(A) राजा ने भिखारी को दान दिया
(B) बच्चा पतंग उड़ाता है
(C) खान से हीरे निकलते हैं
(D) बढ़ई लकड़ी से मेज बनाता है
Q11.निम्नलिखित में से ‘उत्क्षिप्त’ व्यंजन है|
(A) ट , ठ
(B) ज ,फ्
(C) ड़ , ढ़
(D) ढ़ ,ण
Q12.अनुस्वार को कहते हैं|
(A) विसर्ग
(B) अयोगवाह
(C) अनुनासिक
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q13.’द्रौपती का चीर होना’ मुहावरे का अर्थ है|
(A) बड़ा-चढ़ा कर कहना
(B) तुच्छ होना
(C) दृढ़ संकल्प लेना
(D) अत्यधिक विस्तृत होना
Q14.निम्नलिखित में से महादेवी वर्मा की रचनाओं के प्रकाशन का सही क्रम है|
(A) नीहार, नीरजा, रश्मि, सान्ध्यगीत
(B) नीहार,रश्मि, नीरजा, सान्ध्यगीत
(C) रश्मि, सान्ध्यगीत, नीहार, नीरजा
(D) नीरजा, रश्मि, नीहार, सान्ध्यगीत
Q15.’सेना’ का पर्यायवाची है|
(A) घटक
(B) कटक
(C) तारक
(D) दक्षक
Q16. माला फेरत जुग भया, गया न मन का फेर | कर का मनका डारी के, मन का मनका फेर || उक्त पंक्तियों में अलंकार है|
(A) उत्प्रेक्षा
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) रूपक
Q17.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) ऑंसू
(B) आँख
(C) जनता
(D) बाल
Q18.’असूर्यपश्या’ शब्द का अर्थ है|
(A) जिसका सूर्य भी स्पर्श न कर सके
(B) जिसे सूर्य भी न देखे
(C) ऐसा पर्दा जिसे सूर्य भी न भेद सके
(D) सूर्य की ओर मुख किये हुए
Q19.’हम बड़ों का आदर करते हैं|’ इस वाक्य का प्रकार है|
(A) आज्ञार्थक
(B) संकेतार्थक
(C) निश्चयार्थक
(D) इच्छार्थक
Q20.’कारतूस’ किस भाषा का शब्द है|
(A) अंग्रेजी
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अरबी
I’m Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.
Comments