Daily Current Affairs GK 16 September 2019
Q1.LEADS (Logistics Ease Across Different States) इंडेक्स 2019 की सूची में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा?
Ans-गुजरात
Q2.22वां विश्व बिलियर्ड्स 2019 का खिताब किसने जीता है?
Ans-पंकज अडवाणी
Q3.किन दो देशों के बीच हिमविजय नामक सैन्य अभ्यास आयोजित किया जायेगा?
Ans-भारत और चीन
Q4.अवैध भूजल निकासी को रोकने के लिए किस समिति का गठन किया गया है?
Ans-NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल)
Q5.एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans-स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
Q6.बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब किसने जीता है?
Ans-लक्ष्य सेन
Q7.अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-15 सितम्बर
Q8.विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत कौन-से स्थान पर रहा?
Ans-79
Q9.बास्केटबॉल विश्व कप 2019 किसने जीता है?
Ans-स्पेन
Q10.केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस शहर में जलदूत वाहन का शुभारम्भ किया है?
Ans-पुणे
Q11.भारतीय क्रिकेट टीम का नया आधिकारिक प्रायोजक कौन बना है?
Ans-BYJU’S
Q12.किस देश की स्कूल परियोजना ने आगा खान वास्तुकला पुरस्कार जीता है?
Ans-बांग्लादेश
Click Here For- Daily Current Affairs Questions 25-31 August 2019
Comments