यहाँ हम आपके लिए लाये है करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज 2021. यह करंट अफेयर्स आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए

महत्वपूर्ण हो सकते है.

Q1-महाराष्ट्र सरकार ने किस क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में घोषित किया गया हैं?
(a )इगतपुरी
(b) अंबोली
(c)मालशेज घाट
(d)माथेरान
Ans- अंबोली

Q2-विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
(a)बैकाल झील
(b)कैस्पियन सागर
(c)वॉन झील
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans- कैस्पियन सागर

Q3-विश्व की सर्वाधिक शुद्ध पानी की झील कौन सी हैं?
(a)बैकाल झील
(b)सुपीरियल झील
(c)सांभर झील
(d)वॉन झील
Ans- बैकाल झील

Q4-विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता हैं?
(a)21 मार्च
(b)1 दिसम्बर
(c)4 अक्टूबर
(d)31 मई
Ans-1 दिसम्बर

Q5-पृथ्वी शिखर सम्मलेन का आयोजन कब किया गया था?
(a)दिसंबर,1998 में
(b)जनवरी 1995 में
(c)जून 1992 में
(d)अगस्त 1984 में
Ans- जून 1992 में

Q6-परितंत्र शब्द की संरचना किसने की थी?
(a)रैमसे ने
(b)किंग ने
(c)टैन्स्ले ने
(d)एडम ने
Ans- टैन्स्ले ने

Q7-वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ था?
(a)1980 में
(b)1972 में
(c)2000 में
(d)1985 में
Ans-1972 में
Q8-विश्व जल दिवस किस दिन मनाया जाता हैं?
(a)5 जून
(b)22 अप्रैल
(c)22 मार्च
(d)22 जून
Ans-22 जून

Q9-जल अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ था?
(a) 1987
(b)1974
(c)1981
(d)1971
Ans-1974

Q10-मानवाधिकार दिवस विश्व में कब मनाया जाता हैं?

(a)10 दिसम्बर

(b)10 नवम्बर

(c)15 दिसम्बर

(d)20 दिसम्बर

Ans-10 दिसम्बर

Q11-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ निर्माण पुरुस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
(a)वी मुरलीधरन
(b)रफीक महोम्मद
(c)अजय त्यागी
(d)अब्दुल लतीफ़ गनई
Ans- अब्दुल लतीफ़ गनई

Q12- भारतीय इस्पात संघ के महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं?
(a)आलोक सहाय
(b)रामगोविन्द मिश्रा
(c)नीरज गर्ग
(d)रजनीश शर्मा
Ans- आलोक सहाय

Q13- राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार (2021 )का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया हैं?
(a)मेजर ध्यानचंद
(b)स्मृति ईरानी
(c)एस जयशंकर
(d)बाईचूंग भूटिया
Ans- मेजर ध्यानचंद

Q14- 1 करोड़ कोविड 19 टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?
(a)उत्तराखण्ड
(b)मुम्बई
(c)पंजाब
(d)उत्तरप्रदेश
Ans- उत्तरप्रदेश

Q15- G7 शिखर सम्मलेन (2021) की अध्यक्षता किस देश ने की हैं?
(a)यूके
(b)अफ्रीका
(c)अमेरिका
(d)चीन
Ans- यूके

Q16- वह कौन सा चक्रवात हैं जिसने गुजरात और महाराष्ट्र को प्रभावित किया हैं?
(a)अंफान
(b)शाहीन
(c)टाउके
(d)गुलाब
Ans- शाहीन

Q17- कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली दूसरी भारतीय महिला कौन बनी हैं?
(a)वंदना अरोड़ा
(b)अंजना ठाकुर
(c)स्नेहा बंसल
(d)सिरिशा बंदला
Ans- सिरिशा बंदला

Q18- कॉर्पोरेट मामलो के मंत्रालय (M C A) मे 2021 में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
(a)श्रीपद नायक
(b)धर्मेंद्र प्रधान
(c)राव इंद्रजीत सिंह
(d)पर्हाद्र जोशी
Ans- राव इंद्रजीत सिंह

Q19- वह कौन सा देश हैं जिसने पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन आर्मी को प्रारम्भ किया था?
(a)भारत
(b)अमेरिका
(c)ऑस्ट्रेलिया
(d)जापान
Ans- ऑस्ट्रेलिया

Q20- वह कौन सा प्रथम विदेशी नागरिक हैं जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
(a)खान अब्दुल खफ्फार खान
(b)लार्ड रॉबर्ट क्लाइव
(c)सैफुद्दीन किचलू
(d)अब्दुल लतीफ़ गनई
Ans- खान अब्दुल खफ्फार खान

Q21- अगस्त 2021 में H S B C ने किसे एक स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया हैं?
(a)अश्र्विनी कुमार तिवारी
(b)अरिजीत वसु
(c)रजनीश कुमार
(d)दिनेश कुमार खरा
Ans- रजनीश कुमार

Q22- विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया गया हैं?
(a)3 जनवरी
(b)1 जनवरी
(c)8 जनवरी
(d)4 जनवरी
Ans-4 जनवरी

Q23- 2021 मै किसे महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं?
(a)मुकेश अम्बानी
(b)सचिन तेंदुलकर
(c)आशा भोंसले
(d)प्रियंका चोपड़ा
Ans- आशा भोंसले

Q24- World Health Organization (W H O) ने किस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया हैं?
(a)भारत
(b)जापान
(c)रूस
(d)चीन
Ans- चीन

Q25- विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल किस महीने के पहले सप्ताह में मनाया जाता हैं?
(a)जुलाई
(b)जून
(c)सितंबर
(d)अगस्त
Ans- अगस्त

Q26- अगस्त महीने के लिए किस देश ने सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (U N S C )का अध्यक्ष पद को संभाला हैं?
(a)भारत
(b)अमेरिका
(c)जापान
(d)आस्ट्रेलिया
Ans- भारत

Q27- किस भारतीय ने बजट एयरलाइन (अकासा एयर) को लॉन्च करने की घोषणा की हैं?
(a)शिव नाडर
(b)राकेश झुनझुनवाला
(c)मुकेश अम्बानी
(d)लक्ष्मी मित्तल
Ans- राकेश झुनझुनवाला

Q28- 2021 के प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरुस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में किसे नामित किया गया हैं?
(a)साइरस पूनावाला
(b)उदय कोटक
(c)राधाकिशन दमानी
(d)दिलीप सांघवी
Ans- साइरस पूनावाला

Q29- किस राज्य की सरकार ने घाट पेयजल योजना को शुरू किया हैं?
(a)बिहार
(b)उत्तर प्रदेश
(c)गुजरात
(d)उत्तराखंड
Ans- उत्तराखंड

Q30- BSF के IG (Inspector General) के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
(a)अशोक कुमार
(b)विकास गुप्ता
(c)सुनील कुमार
(d)अश्वनी गुप्ता
Ans- सुनील कुमार

Q31- भारत का पहला एथेनॉल प्लांट कहाँ स्थापित किया जायेगा?
(a)छत्तीसग़ढ
(b)बिहार
(c)गुजरात
(d)कर्नाटक
Ans- छत्तीसग़ढ

Q32- टोक्यो ओलंपिक 2020 -21 में किस देश ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?
(a)भारत
(b)अमेरिका
(c)ऑस्ट्रेलिया
(d)चीन अमेरिका
Ans- अमेरिका

Q33- उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव कौन बने हैं?
(a)संजय बंसल
(b)अजय त्यागी
(c)सुखबीर सिंह संधू
(d)रजनीश कुमार
Ans- सुखबीर सिंह संधू

Q34- कल्याणी मेनन का अगस्त 2021 में निधन हो गया हैं,वे किस श्रेत्र से संबंधित थी?
(a)गायन
(b)अभिनय
(c)पत्रकारिता
(d)राजनीति
Ans- गायन

Q35- NCC के नए महानिदेशक (DG)के रूप में किसे नियुक्त किया गए हैं?
(a)आकाश महाजन
(b)तरुण कुमार
(c)विकास गुप्ता
(d)विवेक बिंद्रा
Ans- तरुण कुमार

Q36- किस राज्य की सरकार ने SALT कार्यक्रम को शुरू किया हैं?
(a)उत्तराखण्ड
(b)मध्यप्रदेश
(c)आंध्रप्रदेश
(d)उत्तरप्रदेश
Ans- आंध्रप्रदेश

Q37- पाकिस्तान का कौन सा शहर दुनिया का सबसे गर्म स्थान बना हैं?
(a)इस्लामाबाद
(b)लाहौर
(c)मुल्तान
(d)जकोकाबाद
Ans- जकोकाबाद

Q38- किस देश में भारत के मनप्रीत वोहरा को अगले उच्चायुक्त नियुक्त किया गया हैं?
(a)अमेरिका
(b)तंजानिया
(c)नाउरू
(d)इंडोनेशिया
Ans- नाउरू

Q39- टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a)11
(b)13
(c)07
(d)21
Ans-07

Q40- टोक्यो ओलंपिक 2020 -21 में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक किस देश ने जीते?
(a)भारत
(b)अमेरिका
(c)जापान
(d)चीन
Ans- अमेरिका

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles