Post Name : समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO), सुपरवाईजर, सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा ग्राम विकास अधिकारी (VDO)

सामान्य हिन्दी

1. “सीय वदन सम हिमकर नाही ।” पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) व्यतिरेक
(C) प्रतीप
(D) संदेह

उत्तर- C

2. नि: + रोग में संधि होकर सही शब्द बनेगा
(A) निरोग
(B) निररोग
(C) नीरोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- C

3. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।
(A) मैंने घर जाना था।
(B) बच्चे को पौष्टिक अहार चाहिए।
(C) अपने वचन पर स्थायी रहो।
(D) भट्ठी में ईंधन नहीं था ।

उत्तर – D

4. सूची-I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए :
सूची-1                              सूची -II
क. मुक्तिबोध                1. बादल राग
ख. माखनलाल चतुर्वेदी  2. आँसू
ग. निराला                     3. चाँद का मुँह टेढ़ा है
घ. जयशंकर प्रसाद       4. पुष्प की अभिलाषा

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

क ग ख घ

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 1 2

उत्तर – C

5. ‘तातै खूं, जवि मरुं’ इस कुमाउनी लोकोक्ति का तात्पर्य है
(A) गर्म भोजन खाना
(B) खाते समय जीभ जलना
(C) जल्दी-जल्दी खाना
(D) प्रत्येक कार्य में उतावली करना

उत्तर – D

6. सूची -1 को सूची -II से सुमेलित कीजिए :
सूची-1                  सूची-II
क. बारामंडल      1. कुमाई
ख. पिथौरागढ़      2. खसपर्जिया
ग. डीडीहाट        3. सोर्खाली
घ. काली कुमाऊँ 4. सीराली

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 2, ख– 3, ग – 4, घ – 1
(B) क – 2, ग – 3, घ – 1, ख – 4
(C) क – 4, घ – 3, ग – 2, ख – 1
(D) क – 1, ग – 2, ख -3, घ – 4

उत्तर – A

7. निम्न में से विलोम शब्द-युग्म छाँटिए ।
(A) अचार-आचार
(II) अभि-अनभि
(C) केशर-केसर
(D) कोष-कोश

उत्तर – B

8. निम्नलिखित में से वत्स्य व्यंजन है
(A) क
(B) छ
(C) ढ
(D) न

उत्तर – D

9. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, इन दोनों कथनों का सम्यक् परीक्षण कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

कथन (1) : भाषा और बोली दोनों एक हैं।
कथन (2) : बोली विकसित होकर भाषा बन जाती है ।

(A) कथन (1) सही, कथन (2) गलत
(B) कथन (1) और कथन (2) दोनों सही
(C) कथन (1) गलत, कथन (2) सही
(D) कथन (1) और कथन (2) दोनों गलत

उत्तर – C

10. भारत में पहला द्विभाषी कम्प्यूटर, जो अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में काम कर सकता है, उसका नाम है।
(A) सिद्धार्थ
(B) राहुल
(C) सुरेन्द्र
(D) इन्द्र

उत्तर – A

11. दिए गए शब्दों में से कौन-से शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A) अनंत
(B) उत्पीड़न
(C) आदरणीय
(D) असावधान

उत्तर – C

12. निम्नलिखित में से बेमेल विकल्प को चिह्नित कीजिए ।
(A) पर्स, मोव, मैल, थ्वाप
(B) इज, मतारि, मस्तारि, मै
(C) कुल्याड़, रमट, बणकाट, ठेकि
(D) घ्वग, काकुनि, जुनौल, भुट्ट

उत्तर – C

13. संबोधन के रूप में ‘महोदय’ के स्थान पर ‘प्रिय श्री’ ‘आदरणीय’ और ‘माननीय’ किन पत्रों में लिखा जाता है ?
(A) शासकीय पत्रों में
(B) अर्ध शासकीय पत्रों में
(C) समाचार-पत्रों में
(D) शासनादेश में

उत्तर – B

14. शेखर जोशी की किस कहानी पर चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी द्वारा फिल्म का निर्माण हुआ ?
(A) कोसी का घटवार
(B) गलता लोहा
(C) हलवाहा
(D) दाज्यू

उत्तर – D

15. deleted

16. जौनसारी भाषा की लिपि इनमें से कौन-सी है ?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) कुटिल

उत्तर – C

17. ‘खांण हुं नै गेठि, कमर लागि पेटि’ कहावत का अर्थ क्या है ?
(A) अच्छा खाना पेट भर खाना
(B) झूठी शान दिखाना
(C) खाने के लिए कमर कसना
(D) खाने के लिए दर-दर भटकना

उत्तर – B

18. ‘सिंग पळ्योंणा’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चलने के लिए तैयार होना
(B) मित्रता के लिए हाथ बढ़ाना
(C) लड़ाई के लिए तैयार होना
(D) प्रतिज्ञा लेना

उत्तर – C

19. निम्न में से ‘श्रृंग’ शब्द का सही वर्तनी विश्लेषण है
(A) श + ऋ + ं +ग
(B) श् + ऋ + ङ् + ग् + अ
(C) श + ऋ + ं + ग् + अ
(D) श् + ऋ + + ग् + अ

उत्तर – B

20. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I           सूची -II

क. इंद्र          1. जाह्नवी
ख. कामदेव  2. मकरध्वज
ग. गंगा         3. वज्रपाणि
घ. दुर्गा         4. अपर्णा

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

कूट :
      क ख ग घ
(A) 3  2  1  4
(B) 2  3  1  4
(C) 1  4  2  3
(D) 1  4  3  2

उत्तर – A

UKSSSC VDO/VPDO Re-Exam Paper Answer Key

सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं मानसिक योग्यता

21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक आयेंगे ?


(A) 4, 4, 6
(B) 3, 4, 1
(C) 6, 4, 4
(D) 4, 4, 4

उत्तर – D

22. नीचे दिए हुए प्रश्न में पाँच आकृतियाँ हैं। आकृतियों से बनी श्रृंखला पहली आकृति से प्रारम्भ होती है, जिस पर कोई अंक अंकित नहीं है, तथा अन्य आकृतियों पर क्रम से 1 से 4 अंक अंकित यद्यपि यह शृंखला तभी स्थापित होगी यदि किन्हीं दो अंकित आकृतियों को परस्पर बदल दिया जाये । इन दोनों आकृतियों में से पहले आयी हुई आकृति पर अंकित अंक ही उत्तर हैं ।

सही विकल्प का चयन करें :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

उत्तर – C

23. योगेश ने पूर्व दिशा में चलना प्रारम्भ किया । 2 km चलने के बाद वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5km चला । पुनः वह पूर्व दिशा में मुड़कर 1 km चला । अंत में वह उत्तर दिशा में मुड़कर 9 km चला। अपने प्रारम्भिक बिन्दु से वह कितनी दूर है ?
(A) 3 km
(B) 4 km
(C) 5 km
(D) 7 km

उत्तर – C

24. एक संयुक्त परिवार में पिता, माता, 3 विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है। बेटों में से दो की 2-2 बेटियाँ हैं और एक का एक बेटा है। परिवार में कितने महिला सदस्य हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 9

उत्तर – D

25. यदि A + B का अर्थ है A, B का बेटा है, A – B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A x B का अर्थ है A, B का भाई है, तो P+R-Q का अर्थ होगा
(A) Q. P का पिता है
(B) Q. Pका बेटा है
(C) Q.P की माँ है
(D) Q. Pका भाई है

उत्तर – A

26. आकृति में त्रिभुजों की संख्या है


(A) 23
(B) 27
(C) 28
(P) 29

उत्तर – B

27. दोपहर के एक भोज में आलू व टमाटर दोनों परोसे गये । कुछ ने आलू व कुछ ने टमाटर लिया । वहाँ पर कुछ मांसाहारी थे जिन्होंने इनमें से कुछ भी नहीं लिया । बचे हुए लोगों ने आलू व टमाटर दोनों लिया ।

नीचे दिये हुए तार्किक चित्र में से कौन-सा चित्र उपरोक्त परिस्थिति को सही से दर्शाता है ?

उत्तर – A

28. उत्तर आकृतियों A, B, C और D में से उस आकृति को ज्ञात कीजिए, जो कि दिये गये आकृति आव्यूह को पूरा करता है?

उत्तर – D

29. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो श्रृंखला को पूरा करें |
3, 5, 9, 17, ?

(A) 33
(B) 42
(C) 26
(D) 65

उत्तर – A

30. यदि ‘-‘ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘÷‘, ‘x’ का अर्थ ‘-‘ और ‘÷’ का अर्थ ‘x’ है, तब 24-16+8×6+2÷3 का मान क्या होगा ?
(A) 17
(B) 10
(C) -3/2
(D)19

उत्तर – A

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

31. निम्नलिखित में से कौन-सा URL में उपलब्ध नहीं है ?
(A) डोमेन का नाम
(B) फाइल का नाम
(C) IP पता
(D) प्रोटोकॉल

उत्तर – C

32. ‘भारत में निर्माण’ कार्यक्रम किन स्तंभों पर आधारित है ?
i. नई प्रक्रियाएँ
ii. नई आधार संरचना
iii. नया निवेश
iv. नए क्षेत्र

(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (iii) और (iv)

उत्तर – B

33. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I                                           सूची -II

a. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस    1. 26 नवम्बर
b. राष्ट्रीय युवा दिवस                    2. 12 जनवरी
c. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस              3. 12 अगस्त
d. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस         4. 3 मई

कूट :
       a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 2 3 1 4
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 2 3

उत्तर – C

34. सूची 1 को सूची – 11 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-1                                  सूची-II

a. प्रथम अनुसूची     1. उच्च सदन में सीटों का आवंटन
b. द्वितीय अनुसूची  2. संघशासित प्रदेश और उनका विस्तार
c. चतुर्थ अनुसूची    3. अनुसूचित क्षेत्रों का प्रशासन
d. पंचम अनुसूची   4. राज्य सभा के उप-सभापति

कूट:
      a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 1 4 3 2
(C)1 2 3 4
(D)2 4 1 3

उत्तर – D

35. निम्न में से किस शासक के द्वारा प्रति पाँच वर्ष में प्रयाग में धर्म सम्मेलन आयोजित कराया जाता था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) हर्षवर्धन
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

उत्तर – C

36. 1857 के विद्रोह को ‘सैनिक विद्रोह’ किसके द्वारा कहा गया था ?
(A) एल. ई. आर. रीज
(B) सर जॉन लॉरेन्स और सीले
(C) टी. आर. होल्मस
(D) सर जेम्स आउट्रेम

उत्तर – B

37. जनांकिकी परिवर्तन सिद्धान्त के अनुसार, प्रत्येक देश की जनसंख्या कौन-सी अवस्था में तेजी के साथ बढ़ती है ?
(A) पहली अवस्था
(B) दूसरी अवस्था
(C) तीसरी अवस्था
(D) (B) और (C) दोनों

उत्तर – B

38. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची-I                    सूची -II

a. मौसम विज्ञान   1. मृदा भूगोल
b. मृदा विज्ञान     2. जलवायु विज्ञान
c. जल विज्ञान      3. भूआकृति विज्ञान
d. भू विज्ञान        4. समुद्र विज्ञान

कूट :
      a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 4 2
(D) 4 2 3 1

उत्तर – B

39. 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक था ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) निर्माण क्षेत्र

उत्तर – C

40. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में स्थापित समाजवादी सिद्धान्त के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं ?
1. पूँजी का समान वितरण ।
2. भूमि तथा उद्योग का सरकार द्वारा नियंत्रण
3. सामाजिक-आर्थिक असमानता का न्यूनीकरण ।
4. सभी के लिए अवसरों की समानता ।

कूट :
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) केवल 4

उत्तर – D

41. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्ति – अनुच्छेद 53
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का पद – अनुच्छेद 148
(C) धन विधेयक की परिभाषा – अनुच्छेद 110
(D) राज्यपाल की नियुक्ति – अनुच्छेद 213

उत्तर – D

42. सामान्य रूप से बढ़ती हुई ऊँचाई के साथ वायुमण्डलीय परतों का सही क्रम है।
(A) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, तापमण्डल
(B) समतापमण्डल, मध्यमण्डल, क्षोभमण्डल, तापमण्डल
(C) तापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल
(D) क्षोभमण्डल, तापमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल

उत्तर – A

43. निम्नलिखित में से कौन-सा उपयोगिता सॉफ्टवेयर है?
(A) वर्ड प्रोसेसर
(B) एंटीवायरस
(C) डेस्कटॉप प्रकाशन उपकरण
(D) कम्पाइलर

उत्तर – B

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित है ?
(A) 1853 का अधिनियम – प्रान्तीय स्वायत्तता
(B) 1861 का अधिनियम – पोर्टफोलियो व्यवस्था
(C) 1919 का अधिनियम – केन्द्र स्तर पर द्वैध व्यवस्था
(D) 1935 का अधिनियम – द्विसदनात्मक व्यवस्था

उत्तर – B

45. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स है ?
(A) एमएस डॉस
(B) विंडोज
(D) आईओएस
(C) लिनक्स

उत्तर – C

46. उत्तराखण्ड में ऊँचाई के बढ़ते क्रम में पाये जाने वाले वृक्षों का सही क्रम चुनिये ।
(A) चीड़, देवदार, सागौन, बाँज
(B) सागौन, बाँज, देवदार, चीड़
(C) देवदार, चीड़, सागौन, बाँज
(D) सागौन, चीड़, बाँज, देवदार

उत्तर – D

47. नीति आयोग के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) इसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया है ।
(B) यह राज्यों के मध्य संसाधनों का आबंटन करता है ।
(C) यह एक ‘थिंक टैंक’ के रूप में कार्य करेगा ।
(D) यह ग्राम स्तर की योजनाओं को प्रोत्साहित करेगा ।

उत्तर – B

48. प्रयाग स्तंभ अभिलेख निम्न में से किससे जुड़ा है ?.
(A) महापद्म नंद
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) समुद्रगुप्त

उत्तर – D

49. G-20 देशों का सही संयोजन चुनें।
(A) भारत, अमेरिका, चीन, पाकिस्तान
(B) दक्षिण अफ्रीका, भारत, तुर्की, नेपाल
(C) युरोपीय संघ, जापान, मैक्सिको, बांग्लादेश
(D) भारत, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको

उत्तर – D

50. भारत में बेरोजगारी का अनुमान लगाने के लिए किस अवधारणा का उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(B) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(C) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(D) वार्षिक स्थिति बेरोजगारी

उत्तर – D

Click here – Uttarakhand Police- General knowledge Questions

51. शिवाजी के प्रशासन को क्या कहा जाता था ?
(A) केन्द्रीय प्रशासन
(B) जिला प्रशासन
(C) ग्राम प्रशासन
(D) अष्ट प्रधान

उत्तर – D

52. ‘आर्य समाज के 10 सिद्धांत’ कब व कहाँ प्रतिपादित किये गये ?
(A) मुम्बई, 1877
(B) लाहौर, 1877
(C) कलकत्ता, 1872
(D) मद्रास, 1870

उत्तर – B

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

1. उच्चतम लवणता 20° – 40° उत्तरी अक्षांशों में पायी जाती है।
2. इन भागों में उच्च तापक्रम तथा वाष्पीकरण के साथ आर्द्रता न्यून होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं

उत्तर – C

54. किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री बने बिना ही भारत के प्रधानमंत्री निम्न में से कौन बने ?
1. मोरारजी देसाई
2. चौधरी चरण सिंह
3. चन्द्र शेखर
4. एच. डी. देवेगौड़ा
5. मनमोहन सिंह

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें ।

कूट :

(A) 1, 2 और 4
(B) 3, 4 और 5
(C) 1, 3 और 5
(D) 3 और 5

उत्तर – D

55. सूची – 1 को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिये ।

सूची-1                                           सूची-2

a. पंजाब हिमालय     1. सिन्धु एवं सतलज नदियों के मध्य
b. कुमाऊँ हिमालय  2. काली एवं तिस्ता नदियों के मध्य
c. नेपाल हिमालय     3. तिस्ता एवं दिहांग नदियों के मध्य
d. असम हिमालय    4. सतलज एवं काली नदियों के मध्य

कूट :

       a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 1 2 3 4
(C) 1 2 4 3
(D) 1 4 2 3

उत्तर – D

56. खाद्य सुरक्षा के मात्रात्मक एवं गुणात्मक पहलुओं के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-से तीन खाद्य आधारित सुरक्षा जाल अपनाए गए हैं ?
i. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
ii. भारतीय खाद्य निगम
iii. समेकित बाल विकास सेवाएँ
iv. दोपहर भोजन कार्यक्रम

(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (iii) और (iv)

उत्तर – C

57. ‘नवरत्न’ परिषद का संबंध है.
(A) बल्लाल सेन
(B) हर्षवर्धन
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) देवपाल

उत्तर – C

58. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : केन्द्रीय मंत्री प्रधानमंत्री द्वारा बर्खास्त किए जा सकते हैं।
कारण (R) : केन्द्रीय मंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की राय पर की जाती है।

कूट :

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

उत्तर – D

59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. सागर के निवर्तन या पीछे हटने से स्थलखण्ड सूख कर मैदान बन जाते हैं ।
2. भारत का कच्छ मैदान इसी प्रक्रिया से निर्मित है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत हैं।

उत्तर – C

60. कौन-सा डिवाइस आपको कंप्यूटर में डेटा और निर्देश दर्ज करने की अनुमति देता है ?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) एएलयू
(D) सीपीयू

उत्तर – A

राज्य से संबंधित विविध जानकारी

61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ?
(A) वस्तुओं का पारस्परिक विनिमय
(B) उत्तराखण्ड का प्रमुख मेला
(C) विवाह आमंत्रण
(D) प्रमुख भोज्य पदार्थ

उत्तर – A

62. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन 1: काली, कुमाऊँ की सबसे लम्बी नदी है ।
कथन 2: जौलजीबी, काली और गोरी के संगम पर अवस्थित है ।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं।

उत्तर – C

63. कल्याण पॉल किस गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से संबंधित है ?
(A) पेन हिमालयन ग्रासरूट्स डेवलपमेंट फाउंडेशन
(B) हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर
(C) सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनीटीज़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – A

64. निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म का चयन कीजिए पौड़ी गढ़वाल
(A) डोडी ताल – पौड़ी गढ़वाल
(B) नचिकेता ताल – चमोली
(C) नौकुचिया ताल – नैनीताल
(D) देवरिया ताल – चम्पावत

उत्तर – C

65. “द पिलिग्रिम” के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) फ्रैडरिक विलसन
(B) पी. वैरन
(C) ए. गान्सर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – B

66. निम्नलिखित को सुमेलित करें ।

जल विद्युत परियोजना     जनपद

a. उरगम परियोजना      1. नैनीताल
b. सोनप्रयाग परियोजना 2. पिथौरागढ़
c. सुरिनगाड़ परियोजना 3. रुद्रप्रयाग
d. कोटाबाग परियोजना 4. चमोली

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 3 4 1
(D) 3 2 1 4

उत्तर – B

67. निम्न में से किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2021 में “मिशन गौरा शक्ति” को प्रारम्भ किया गया था ?
(A) महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के लिए
(B) महिलाओं की सुरक्षा की सशक्तिकरण तथा उनके प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिए
(C) महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को सशक्त करने के लिए
(D) महिलाओं में स्वास्थ्य के स्तर को सशक्त करने के लिए

उत्तर – B

68. निम्नलिखित में से कौन 1 सितम्बर 1994 को खटीमा में शहीद हुआ था / थे ?
1. भगवान सिंह सिरोला
2. भुवन सिंह
3. रवीन्द्र रावत
4. प्रताप सिंह

(A) केवल 1, 2, 3
(B) केवल 1, 2, 4
(C) केवल 2, 3, 4
(D) सभी 1, 2, 3, 4

उत्तर – B

69. लेखकों एवं रचनाओं की सुमेलित कीजिए :

a. भरत कवि 1. वास्तुशिरोमणि
b. सुदर्शन शाह 2. फतेप्रकाश
c. शंकर 3. सभासार
d. रतन कवि 4. मानोदय काव्य

(A) 3 4 1 2
(B) 4 1 2 3
(C) 4 2 1 3
(D) 4 3 1 2

उत्तर – D

70. शाहजहाँ के दरबार से कौन दो चित्रकार “गढ़वाल दरबार” में आये थे ?
(A) हीरालाल एवं मंगतराम
(B) श्यामदास एवं हरदास
(C) मौलाराम और दशवंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – B

71. निम्न में से किसने कहा था कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चार बार दर्शन करने के उपरान्त मानो उनकी चार धाम यात्रा पूर्ण हो गई हो ?
(A) जयदत्त जोशी
(B) बुद्धि वल्लभ पन्त
(C) लोकरत्न पंत
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय

उत्तर – D

72. शिवदत्त, शिवपालित और हरिदत्त नामक शासकों के सिक्के किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?
(A) सुमाड़ी
(B) रानीहाट
(C)अल्मोड़ा
(D) पुरोला

उत्तर – C

73. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।

a. दरबान सिंह नेगी      1. रेमन मैग्सेसे
b. गोविन्द बल्लभ पंत   2. द्रोणाचार्य पुरस्कार
c. हंसा मनराल             3. विक्टोरिया क्रॉस
d. दीप जोशी               4. भारत रत्न

      a b c d

(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 3 4 2 1

उत्तर – D

74. गढ़वाल स्थित “मलारी” किस संस्कृति से संबंधित है ?
(A) ताम्र निधि संस्कृति
(B) महापाषाणीय शवाधान
(C) मध्यपाषाण संस्कृति
(D) चित्रित धूसर मृदभांड

उत्तर – B

75. परमार वंशी शासकों का सही क्रम चुनिए
(A) श्यामशाह – मानशाह – महीपतशाह – पृथ्वीपतशाह
(B) मानशाह – श्यामशाह – महीपतशाह – पृथ्वीपतशाह
(C) महीपतशाह – मानशाह – श्यामशाह – पृथ्वीपतशाह
(D) मानशाह – श्यामशाह – पृथ्वीपतशाह – महीपतशाह

उत्तर – B

76. डॉ. पीताम्बर दत्त बर्थवाल हिन्दी साहित्य में डि.लिट्. की उपाधि पाने वाले प्रथम व्यक्ति हैं। उन्होंने अपना शोध प्रबन्ध किस भाषा में प्रस्तुत किया ?
(A) अंग्रेज़ी
(B) हिन्दी
(C) कुमाऊँनी
(D) गढ़वाली

उत्तर – A

77. यमुना घाटी में स्वैच्छिक ‘चकबंदी’ का प्रणेता कौन था ?
(A) केदार सिंह रावत
(B) बुद्धवीर सिंह रावत
(C) प्रहलाद सिंह रावत
(D) स्व. राजेन्द्र सिंह रावत

उत्तर – D

78. निम्न में से किस स्थान पर उत्तराखण्ड ज्यूडिशियल और लीगल अकादमी अवस्थित है ?
(A) कोटद्वार
(B) भवाली
(C) लैन्सडाउन
(D) बागेश्वर

उत्तर – B

79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I                                                 सूची -II

a. महात्मा गाँधी का कुमाऊँ आगमन    1. नैनीताल
b. वन अधिकारों की लड़ाई                  2. मसूरी
c. ‘समय विनोद’ का प्रकाशन               3. ताड़ीखेत
d. उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की स्थापना  4. तिलाड़ी

कूट :

      a b c d

(A) 1 2 4 3
(B) 3 4 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 1 1 3 2

उत्तर – C

80. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाओं को आरोही क्रम में बताइये ।
1. पर्वतीय विकास परिषद का गठन ।
2. कुमाऊँ परिषद का काँग्रेस में विलय ।
3. उत्तराखण्ड युवा परिषद का गठन ।
4. गढ़देश सेवा संघ की स्थापना ।

कूट:

(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 1 3
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 1 2

उत्तर – B

81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ?
(A) कर्नल गोयन
(B) कमिशनर ट्रेल
(C) कमिशनर बैटन
(D) कमिशनर रैमज़े

उत्तर – D

82. भूमि के निम्नलिखित प्रकारों को सुमेलित कीजिए :
a. तलाऊँ 1. बंजर भूमि
b. कटील 2. सीढ़ीदार भूमि
c. उपराँव 3. सिञ्चित भूमि
d. इजरान 4. बिना सीढ़ीदार पथरीली भूमि

    a b c d

(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 1 2
(C) 1 3 2 4
(D) 3 2 4 1

उत्तर – D

83. महान शहीद चन्द्रशेखर आजाद अपनी युवा टीम के साथ दुगड्डा के निकट नाथुपुर में निम्न में से किसके आमंत्रण पर रुके थे ?
(A)प्रताप सिंह
(B) कुंवर सिंह
(C)भवानी सिंह
(D) नैन सिंह

उत्तर – C

84. निम्नलिखित उत्तराखण्ड के प्राचीन स्थलों को सुमेलित कीजिए ।

प्राचीन नाम      आधुनिक नाम

a. योगीश्वर        1. लैन्सडाउन
b. गोथला         2. रुद्रप्रयाग
c. कालो डांडा  3. जागेश्वर
d. पुनाइ          4. गोपेश्वर

       a b c d

(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 2 1

उत्तर – A

85. ‘कोल्टी’ से क्या आशय है ?
(A) लोक नृत्य
(B) मुखौटा नृत्य
(C) कविता
(D) विधवा या परित्यक्ता से

उत्तर – D

86. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया । कूट सहायता से उत्तर दीजिए ।

कथन (A) : उत्तराखंड के शहरी स्थानीय निकाय में तीन प्रकार की संस्थाएँ सम्मिलित हैं ।

कारण (R) : श्रीनगर उत्तराखंड के विशुद्ध पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एकमात्र नगर निगम है ।

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

उत्तर – B

87. सुमेलित युग्म का चयन करें।
1. बैराट का किला – पिथौरागढ़
2. विसाड़ का किला – जोशीमठ
3. मानिल का किला – काशीपुर
4. खगमरा का किला – अल्मोड़ा

(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) केवल 4
(D) 2 और 3

उत्तर – A

88 नकदूण’ का संबंध किससे है ?
(A) जंगली जड़ी का प्रकार
(B) लोक गीत
(C) लोक नृत्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – A

89. सूची – 1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।

सूची-                                                           सूची – 2

a. इण्डियन इन्स्टीट्यूट. ऑफ रिमोट सेन्सिंग 1. रूड़की
b. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान                        2. रानीखेत
c. सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च संस्थान                   3. देहरादून
d. ड्रग कम्पोजिट रिसर्च संस्थान                   4. उत्तरकाशी

कूट :

      a b c d

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 3 4 2 1

उत्तर – C

90. अराजकता के काल में किस डोटी राजा ने सर्वप्रथम कमादेश तथा केदारभूमि को विजित किया ?
(A) क्राचल्लदेव
(B) अशोक चल्ल
(C) रणबहादूर
(D) अमर सिंह थापा

उत्तर – B

91. कथन (A): उत्तराखण्ड में शैव धर्म के सर्वाधिक उपासक है।

कारण (R) शिव महापुराण में भगवान शिव को केदार क्षेत्र का स्वामी कहा गया है।

ऊपर दो कथन दिये गये हैं। इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।

(A) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
(B) कारण (R) सही है, कथन (A) गलत है।
(C) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं
(D) न कथन (A) सही है, न कारण (R) सही है

उत्तर – B

92. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?

(A) नंदा देवी – राष्ट्रीय पार्क
(B) झिलमिल ताल – वन्यजीव अभयारण्य
(C) नैना देवी हिमालयन पक्षी – संरक्षण रिज़र्व
(D) केदारनाथ – वन्यजीव अभयारण्य

उत्तर – B

93. निम्न में से किसने महिलाओं को यह सन्देश दिया कि “रोओ मत, आगे बढ़ो” ?
(A) बिशनी देवी
(B) विजय लक्ष्मी सुमन
(C) तुलसी देवी
(D) टिंचरी माई

उत्तर – C

94. टिहरी नरेश नरेन्द्र शाह से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. 1920 में कृषि बैंक की स्थापना की ।
2. 1923 में राजधानी में “सार्वजनिक पुस्तकालय” की स्थापना की ।
3. राजधानी टिहरी में डाकघर खोला ।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 1, 2
(C) 1, 2, 3 सभी
(D) केवल 2, 3

उत्तर – B

95. कथन (A): उत्तराखण्ड के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कोटि बनाल स्थापत्य शैली का प्रयोग होता है ।
कारण (R) : कोटि बनाल शैली भूकम्प रोधी होती है।

ऊपर दो कथन दिये गये हैं। इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

उत्तर – A

96. निम्न में से किस एक संस्थान ने उत्तराखण्ड प्रत्येक तेरह जनपदों में एक-एक संस्कृत ग्राम को विकसित करने का निर्णय किया है ?
(A) उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय
(B) उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी
(C) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय
(D) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय

उत्तर – B

97. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. पुलिस पटवारी व्यवस्था की स्थापना जी.डब्ल्यू ट्रेल ने की ।
2. जी.डब्ल्यू. ट्रेल ने ब्रिटिश कुमाऊँ के कमिशनर के रूप में एडवर्ड गार्डनर का स्थान लिया था ।
3. कुमाऊँ कमिशनर के रूप में जॉन बैटन का कार्यकाल ब्रिटिश शासन का कुमाऊँ में स्वर्णिम युग माना जाता है ।
4. जॉन बैटन ने कुमाऊँ कमिशनर के रूप में टॉमस लुशिंगटन का स्थान लिया था ।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें:

कूट :

(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4

उत्तर – A

98. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रुद्रचंद, मुगल शासक अकबर का समसामयिक था।
2. आइन-ए-अकबरी में कुमाऊँ को दिल्ली सूबा का एक हिस्सा दिखाया गया है।
3. खतड़वा उत्सव को रुद्रचंद की विजयोत्सव के स्मृति में मनाया जाता है।
4. रैका प्रणाली चंदों की राजस्व व्यवस्था से सम्बन्धित थी जिसको लक्ष्मणचंद ने अपनाया था।

सही विकल्प का चयन करें ।

(A) कथन 1, 2 एवं 3 सही हैं
(B) कथन 2, 3 एवं 4 सही हैं
(C) कथन 1, 2 एवं 4 सही हैं
(D) कथन 1, 3 एवं 4 सही हैं

उत्तर – C

99. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए ।
1. ऋषिकेश – मनसा देवी मन्दिर
2. कौसानी – अनाशक्ति आश्रम
3. जोशीमठ – लक्ष्मी आश्रम
4. चम्पावत जनपद – मुगलगढ़ी

(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) केवल 2
(D) 3 और 4

उत्तर – B

100. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है ?

1. डिबेटिंग क्लब की स्थापना – नैनीताल
2. हैप्पी क्लब की स्थापना – अल्मोड़ा
3. “गढ़वाली” नामक पत्रिका का प्रकाशन – देहरादून
4. कुमाऊ परिषद का प्रथम अधिवेशन – कौसानी

कूट :

(A) 1, 2
(B) 2, 4
(C) 3, 4
((D) 2, 3

उत्तर – D

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles