Q. 11 -राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है –

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) स्पीकर

(D) प्रधानमंत्री

Ans- (B) उपराष्ट्रपति

 

Q.12 – निम्नलिखित में से कौन स्तनधारी है –

(A) समुद्री घोड़ा

(B) समुद्री सिंह

(C) समुद्री गाय

(D) B और C दोनों

Ans- (A) समुद्री घोड़ा

 

Q.13 – _____लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है –

(A) किसी भी राज्य के वित्त मंत्री

(B) किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री

(C) भारत के महान्यायवादी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (C) भारत के महान्यायवादी

 

Q.14 – निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी टैटू बनवाने के द्वारा एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में संचरित हो सकती है-

(A) एच आई वी – एड्स

(B) पोलियो

(C) उच्च ज्वर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (A) एच आई वी – एड्स

 

Q.15– भारत की जलवायु मोटे तौर पर है –

(A) उष्णकटिबंधीय मानसून

(B) उपोष्ण उष्णकटिबंधीय

(C) शुष्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (A) उष्णकटिबंधीय मानसून

 

Q.16 – 2011 में भारत के निम्नतम व अधिकतम लिंगानुपात वाले राज्य का युग्म क्रमशः कौन-सा है

(A) हरियाणा और केरल

(B) जम्मू काश्मीर और केरल

(C) उड़ीसा और केरल

(D) झारखण्ड और केरल

Ans- (A) हरियाणा और केरल

 

Q.17– किसने कहा कि “भारत विश्व की समस्त प्रकार की जलवायु रखता है”-

(A) कोपेन

(B) मार्सडेन

(C) रिटर

(D) रेटजेल

Ans- (B) मार्सडेन

 

Q.18- 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौन-सा नया शब्द संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया

(A) अखण्डता
(B) पंथनिरपेक्ष

(C) समाजवादी

(D) उपरोक्त सभी

Ans- (D) उपरोक्त सभी

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles