•Uttarakhand- Group ‘C’ Question paper in Hindi-2016-17

•उत्तराखंड समूह ‘ग’ प्रश्नपत्र– 2016-17


Q.01 – भारत के पूर्वी भाग में ब्रिटिश ने अपनी जूली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी?
(A) सिक्किम

(B) बिहार

(C) उड़ीसा

(D) असम

Ans- (C) उड़ीसा.

 

Q.02 – भारत का प्रथम अंग्रेजी अखबार था?

(A) बंगाल गजट

(B) दि बाम्बे गजट

(C) दि असम गजट

(D) दि बंगाल जनरल

Ans- (A) बंगाल गजट

 

Q.03 – ‘बाबू विवाह’ पुस्तक किसने लिखी

(A) राजा राम मोहन राय

(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(C) पण्डित

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

 

Q.04 – जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था

(A) लार्ड इर्विन

(B) लार्ड रीडिंग

(C) लार्ड माउण्टबैटन

(D) लार्ड चेसल्फोर्ड

Ans- (D) लार्ड चेसल्फोर्ड

 

Q.05 – ____ यह कहा “स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकारऔर मैं इसे लेकर रहूँगा।”

(A) महात्मा गाँधी ने

(B) लाल लाजपत राय ने

(C) बाल गंगाधर तिलक ने

(D) सरदार पटेल ने

Ans-(C) बाल गंगाधर तिलक ने





Q.06 – निम्न में किसे लाख बश के नाम से जाना जाता है

(A) कुतुबुद्दीन एबक

(B) बलबन

(C) इल्तुतमिश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-(A) कुतुबुद्दीन एबक

 

Q.07 – इण्डिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस किस वर्ष बनायी –

(A) 1901

(B) 1920

(C) 1947

(D) 1953

Ans- (B) 1920

 

Q.08 – निम्न में से कौन जौनसारी गायक है

(A) जगतराम वर्मा

(B) फकीरा सिंह चौहान

(C) नन्दलाल भारती

(D) उपरोक्त सभी

Ans- (D) उपरोक्त सभी

 

Q.09 – उत्तराखंड में कौन-सा आभूषण हाथ में पहनने वाला है –

(A) तुग्यल

(B) फूली

(C) मुन्दरी

(D) इमरती

Ans- (C) मुन्दरी

 

Q.10 – राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल ____होता है –

(A) 6 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 8 वर्ष

(D) 4 वर्ष

Ans- (A) 6 वर्ष

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles