Q51.राष्ट्रपति की मृत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यकाल का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे?
Ans-अधिकतम 6 वर्ष की अवधि तक

Q52.संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था?
Ans-26 नवंबर 1949

Q53.भारत की सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन होता है?
Ans-राष्ट्रपति

Q54.केंद्रीय मंत्रिपरिषद किसके लिए उत्तरदायी होती है?
Ans-लोकसभा

Q55.संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans-लोकसभा अध्यक्ष

Q56.राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
Ans-30 वर्ष

Q57.किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में किस को मान्यता दी जाती है?
Ans-यदि उसे 4 या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो

Q58.संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
Ans-अनुच्छेद 368

Q59.भारत में सर्वोच्च न्यायालय के जजों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
Ans-65 वर्ष

Q60.संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य पर लागू होता है?
Ans-जम्मू कश्मीर

Q61.अवित्तिय विधेयक को राष्ट्रपति कितनी बार लौटा सकता है?
Ans-एक बार

Q62.संविधान की उद्देशिका में क्या वर्णित है?
Ans-समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य

Q63.किस संवैधानिक संशोधन बिल द्वारा भारत में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी?
Ans-61 वां संविधान संशोधन

Q64.संविधान के अनुसार लोकसभा के स्पीकर को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है?
Ans-संसद के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा प्रस्ताव पारित हो

Q65.भारतीय संविधान के अधिकांश उपबंधो का संशोधन किया जा सकता है?
Ans-अकेली संसद द्वारा

Q66.भारतीय संविधान को कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है?
Ans-अनुच्छेद 85

Q67.रौलेट अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया?
Ans-1919 में

Q68.किस अधिनियम द्वारा भारत में सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल लागू किया गया?
Ans-1909

Q69.संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?
Ans-राष्ट्रपति

Q70.गोवा राज्य का निर्माण किस संविधान संशोधन के द्वारा हुआ था?
Ans-56 वां संविधान संशोधन

Q71.आर्थिक प्रतिवर्ष सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
Ans-वित्त मंत्रालय

Q72.वह राज्य जो लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भेजता है?
Ans-महाराष्ट्र

Q73.वह निर्वाचक मंडल जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है?
Ans-लोकसभा और राज्यसभा

Q74.फाइनेंस कमीशन वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है?
Ans-राष्ट्रपति

Q75.कौन-सा कर केंद्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है?
Ans-भू-राजस्व

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles