1 September 2018- Current affairs general knowledge


Q1. काठमांडू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस धर्मशाला का उद्घाटन किया?
Ans- पशुपति धर्मशाला

Q2. वह कोन सा देश है जहाँ 5 वां बिम्सटेक सम्मेलन आयोजित होगा।
Ans- श्रीलंका

Q3. संस्थाओ की रैंकिंग के लिए “अटल रैंकिंग” की सुरवात किसने की है?
Ans- प्रकाश जावडेकर

Q4. कृषि में युवाओ को आकर्षित करने के लिए दो दिवसीय सम्मलेन कहाँ आयोजित हुवा है?
Ans- नई दिल्ली

Q5. 2018 के एशियाई खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोन सा पदक जीता है
Ans- रजत पदक

Q6. स्वेता शेरवेगर और वर्षा गौतम की जोड़ी ने महिलाओं की 49ईआर एफएक्स स्पर्धा में कोन सा पदक जीता।
Ans- रजत पदक

Q7. हर्षित तोमर ने ओपन लासेर 4.7 नौकायन स्पर्धा में कोन सा पदक जीता है
Ans- कांस्य पदक

Q8. अशोक ठक्कर और के.सी.गणपति ने सेलिंग में पुरुषो की 49 ईआर स्पर्धा में कोन सा पदक जीता है?
Ans- कांस्य पदक


Daily current affairs Gk 31 August 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles