Q76.भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा भाग किससे प्राप्त होता है?
Ans-तृतीय सेक्टर

Q77.भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
Ans-3

Q78.कौन-सा विधेयक राज्यसभा में पहले प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?
Ans-धन विधेयक

Q79.भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्ट्री या खान या अन्य कोई जोखिमपूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा?
Ans-अनुच्छेद 24

Q80.संविधान की चौथी अनुसूची में किसका वर्णन है?
Ans-राज्य तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व

Q81.संविधान के अनुच्छेद 14 में कानून की समानता का अधिकार किस देश से लिया गया है?
Ans-अमेरिका

Q82.संविधान के अनुच्छेद 330 में किसका वर्णन है?
Ans-लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान

Q83.कौन-सा बिल संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पास होना अनिवार्य है?
Ans-संविधान संशोधन संबंधी बिल

Q84.मूल कर्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Ans-51A

Q85.संविधान के 42वें संशोधन में से क्या जोड़ा गया है?
Ans- पंथनिरपेक्ष, समाजवादी, अखंडता

Q86.संविधान के निर्माण में कौन-सा दल शामिल नहीं था?
Ans-हिंदू महासभा

Q87.कौन-सा कार्य राज्यसभा के सदस्य की कर सकते हैं?
Ans-राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित करना

Q88.राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Ans-6 वर्ष

Q89.उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए संकल्प किसके द्वारा पेश किया जाता है?
Ans-राज्यसभा

Q90.पंचायती राज से संबंधित संविधान के 73वें संशोधन विधेयक पर अपनी सम्मति किस समिति ने प्रकट की?
Ans-संयुक्त संसदीय समिति

Q91.भारतीय संविधान की मुख्य प्रस्तावना क्या है?
Ans-विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना

Q92.भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्व को कहां से लिया गया है?
Ans-आयरलैंड के संविधान से

Q93.संविधान में संशोधन किससे नहीं किए जा सकते हैं?
Ans- जनमत संग्रह से

Q94.राज्यसभा को स्थाई सदन क्यों कहा जाता है?
Ans- क्योंकि इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता

Q95.मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए कौन सक्षम है?
Ans- संसद

Q96.गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है?
Ans-विधान मंडल द्वारा

Q97.सर्वोच्च न्यायालय ने किस मुकदमे में यह बनाए रखा की प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है?
Ans-बेरुबारी मुकदमा

Q98.उच्चतम न्यायालय अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विलोकन किस अनुच्छेद के अधीन करता है?
Ans-अनुच्छेद 137

Q99.संसद के दोनों सदनों की सम्मिलित बैठक कब बुलाई जाती है?
Ans-ऐसे बिल पर विचार और उसे पारित करना जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो.

Q100.संसद किसके बिना काम नहीं करता?
Ans- संसद सदस्य के बिना


General knowledge about Indian Art and Culture

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles