Q26.संविधान की संप्रभुता किसमें निहित है?
Ans-जनता में

Q27.भारतीय संविधान में संघीय व्यवस्था कहां से ली गई है?
Ans-कनाडा

Q28.भारतीय संसदीय शासन प्रणाली कहां से लिया गया है?
Ans-ब्रिटेन

Q29.भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार कहां से लिया गया है?
Ans-अमेरिका

Q30.भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्य कहां से लिया गया है?
Ans-रूस

Q31.भीमराव अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था?
Ans-पश्चिम बंगाल

Q32.भारत को संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था?
Ans-22 जनवरी 1947

Q33.भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किस के माध्यम से सुनिश्चित करता है?
Ans-नीति निदेशक सिद्धांतों से

Q34.संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans-लोकसभा अध्यक्ष

Q35.मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए किसी न्यायालय द्वारा क्या जारी किया जाता है?
Ans-समादेश (रीट)

Q36.किस मौलिक अधिकार को डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान का हृदय एवं आत्मा की संज्ञा दी है?
Ans-संवैधानिक उपचारों के अधिकार को

Q37.मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किसको सौंपी गई?
Ans-न्यायालय और उच्चतम न्यायालय को

Q38.भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार कैसा अधिकार है?
Ans-मौलिक अधिकार

Q39.वह कौन-सी रीट है जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है?
Ans-परमादेश

Q40.मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है?
Ans-संसद

Q41.ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है?
Ans-राज्य सरकार पर

Q42.राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
Ans-राज्य के राज्यपाल से

Q43.राष्ट्रपति राज्य में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है?
Ans-अनुच्छेद 356

Q44.राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Ans-भारत का उप-राष्ट्रपति

Q45.भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता?
Ans-राज्यपाल

Q46.कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
Ans-संसद द्वारा महाभियोग लगाकर

Q47.भारत का कंसोलिडेटेड फंड का नियंत्रण /पर्यवेक्षण कौन करता है?
Ans-संसद

Q48.राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?
Ans-लोकसभा राज्य सभा तथा विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

Q49लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
Ans-संसद सत्र शुरू होने पर

Q50.कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है?
Ans-नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles