कनिष्क सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर 2017 Solved Paper

Q1.’ उसने कहा था ‘ कहानी के रचनाकार कौन हैं?

Ans-चंद्रधर शर्मा गुलेरी

Q2.भारत में किस विश्वविद्यालय को हरित क्रांति का अग्रदूत मन जाता है?

Ans-गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर

Q3.1994 में किसे ‘ राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया?

Ans-चन्द्रप्रभा एतवाल

Q4.भारत के प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार कौन है?

Ans-अजीत डोभाल

Q5.भारत में चुनाव आयोग ने कब ई.वी.एम.(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का प्रयोग आरम्भ किया?

Ans-1999 में

Q6.जनगणना 2011 का नारा था|

Ans-हमारी जनगणना हमारा भविष्य

Q7.पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूर्णन करती है?

Ans-पश्चिम से पूर्व

Q8.भूकंप द्वारा सर्जित ऊर्जा की मात्रा किस नाम से जानी जाती है?

Ans-मैग्नीट्यूट

Q9.भूकंप मूल के सीधे ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित स्थान कहा जाता है|

Ans-अभिकेन्द्र

Q10.पृथ्वी के भीतर का वह बिंदु जहाँ भूकम्प की उत्पत्ति होती है किस नाम से जाना जाता है?

Ans-फोकस

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles