Bandi Rakshak Previous Question Paper Uttarakhand

41.निम्न में से कौन प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता है?
(A)विजेंद्र सिंह (B)अभिनव बिंद्रा (C)के.डी.जाधव (D)ध्यानचंद्र

42.भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A)डॉ.राजेन्द्र प्रसाद (B)डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन (C)डॉ.जाकिर हुसैन (D)इनमें से कोई नहीं

43.बक्सर की लड़ाई हुयी थी ?
(A)1757 (B)1947 (C)1857 (D)इनमें से कोई नहीं

44.राष्ट्रीय अभिलेखागार अवस्थित है?
(A)देहरादून (B)नई दिल्ली (C)कानपुर (D)इनमें से कोई नहीं

45.उत्तराखंड में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?
(A)5 (B)6 (C)4 (D)13

46.भारत में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित अवधि है?
(A)तीन माह (B)एक माह (C)दो सप्ताह (D)इनमें से कोई नहीं

47.निम्न में एक जिला उत्तराखंड में स्थित नहीं है?
(A)हरिद्वार (B)उधमसिंह नगर (C)सहारनपुर (D)पौड़ी

48.जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात है?
(A)933 (B)920 (C)950 (D)940

49.‘गिर राष्ट्रीय उद्यान’ कहां स्थित है?
(A)गुजरात (B)उत्तराखंड (C)उत्तर प्रदेश (D)तमिलनाडु

50.‘बुग्याल’ क्या है?
(A)सूखे जंगल (B)खेल का मैदान (C)पहाड़ों में स्थित घास के मैदान (D)समुद्र

Ans- 41 (D), 42 (B), 43 (D), 44 (B), 45 (A), 46 (C), 47 (C), 48 (D), 49(A), 50 (C).

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles