Q21. हाल ही में उत्तराखंड राज्य के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैं खेले गए T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन किस देश ने बनाए हैं?
Ans- अफगानिस्तान (278 run).

Q22. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड राज्य में कौन सा स्टेशन खोला जाएगा
Ans- अत्याधुनिक पंचक्की स्टेशन

Q23. उत्तराखंड राज्य में 10% आर्थिक आरक्षण कब से लागू हुआ है
Ans- 5 फरवरी 2019

Q24. 10% आर्थिक आरक्षण लागू करने वाला उत्तराखंड राज्य कौन से नंबर का राज्य बना है
Ans- दूसरा राज्य

Q25. हाल ही में अंटार्कटिका में सर्वे करने वाली “सर्वे ऑफ इंडिया” की पहली महिला कौन बनी है?
Ans- पायल आर्य (उत्तराखंड).

Q26. उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोन सी योजना शुरू की है?
Ans- मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना
नोट – इस योजना के तहत 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले ढाई हजार बच्चों को सप्ताह में दो दिन 100-100 ML दूध मिलेगा


Uttarakhand current affairs Gk

twitter follower kaufen

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles