Uttarakhand Police- General knowledge Questions 2022

We have brought for you Uttarakhand General Knowledge Questions which are important for the preparation of upcoming exams of Uttarakhand like UK Police, Group C, Ukpcs, Ukpsc, etc competitive exams.


Que1. महाभारत में वर्णित ‘नंदन कानन’ को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
A-हर की दून
B-बेदनी बुग्याल
C-दयारा बुग्याल
D-फूलों की घाटी

See Answer

फूलों की घाटी

Que2. किस वृक्ष को उत्तराखंड राज्य का वरदान कहा जाता है?
A-भोजपत्र
B-बुरांश
C-चीड़
D-बांज

See Answer

बांज

Que3. उत्तराखंड राज्य में प्रथम बार वन पंचायतों का गठन कब किया गया था?
A-1931
B-1921
C-1930
D-1932

See Answer

1931

Que4. उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध बुग्याल कौन सा है?
A-बगजी
B-दायरा
C- औली
D-वेदनी

See Answer

औली

Que5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)का संग्रहालय कहां स्थित है?
A-काशीपुर
B-अल्मोड़ा
C-रुद्रपुर
D-कालाडुंगी

See Answer

कालाडुंगी

Que6. चरक संहिता में उत्तराखंड क्षेत्र को क्या कहा गया था?
A-वानस्पतिक बगीचा
B-औषधि घर
C-औषधि उपवन
D-औषधि धाम

See Answer

वानस्पतिक बगीचा

Que7. रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान का नाम कब जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया?
A-1955
B-1957
C-1956
D-1958

See Answer

1957

Que8. वह कौन सा पौधा है जिसे उगाने के लिए अल्मोड़ा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया?
A-मक्का का
B-तिल का
C-गेहूं का
D-मिर्च का

See Answer

मिर्च का(6.6मी.ऊंचा)

Que9. उत्तराखंड राज्य में व्यापक स्तर पर चाय की खेती को 1835 मैं किसके द्वारा प्रोत्साहित किया गया?
A-डॉ रायले ने
B-जॉन स्मिथ ने
C-मैक्लेन ने
D-विशप हेबर ने

See Answer

डॉ रायले ने

Que10. ‘गढ़वाल-रेजीमेंट’ का मुख्यालय कहां स्थित है?
A-देहरादून
B-लैंसडाउन
C-रानीखेत
D-चकराता

See Answer

लैंसडाउन

Que11. उत्तराखंड राज्य में एकमात्र भारत रत्न प्राप्त करता कौन है?
A-भीमसेन जोशी
B-बल्लभ डोभाल
C-सुमित्रानंदन पंत
D-गोविंद बल्लभ पंत

See Answer

गोविंद बल्लभ पंत

Que12. उत्तराखंड राज्य की ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले प्रथम कवि कौन थे?
A-एच.एस बहुगुणा
B-महादेवी वर्मा
C-सुमित्रानंदन पंत
D-सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

See Answer

सुमित्रानंदन पंत

Que13. उत्तराखंड राज्य मैं प्रथम बार खेल रत्न पुरस्कार किसने प्राप्त किया था?
A-जसपाल राणा
B-मीर रंजन नेगी
C-सुंदरलाल बहुगुणा
D-दीप जोशी

See Answer

जसपाल राणा

Que14. डोला पालकी आंदोलन किससे संबंधित था?
A-किसानों से
B-आदिवासियों से
C-महिलाओं से
D-शिल्पकारो से

See Answer

शिल्पकारो से

Que15. कार्तिकेयपुर वंश का संस्थापक कौन था?
A-बसंत देव
B-ललित सूरदेव
C-भूदेव
D-कल्याण राजदेव

See Answer

बसंत देव

Que16. उत्तराखंड में गढ़वाल के पंवार वंश का संस्थापक कौन था?
A-श्याम पाल
B-कनक पाल
C- पृथ्वी पाल
D-अजय पाल

See Answer

कनक पाल

Que17. कनक पाल किस वंश का शासक था?
A-पवार
B-कत्यूरी
C-गोरखा
D-चंद्रवंश

See Answer

पवार

Que18. बेगार आंदोलन कब और कहां से आरंभ हुआ था?
A-20 जनवरी 1921 को पौड़ी से
B-13 जनवरी 1921 को चमोली से
C-15 जनवरी 1921 को टिहरी से
D-13- 14 जनवरी 1921 को बागेश्वर से

See Answer

13- 14 जनवरी 1921 को बागेश्वर से

Que19. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में ढांडक आंदोलन किससे संबंधित था?
A-मजदूरों से
B-सेना से
C-कृषकों से
D-महिलाओं से

See Answer

मजदूरों से

Que20. गढ़देश सेवा संघ का गठन किसने किया था?
A-बद्री दत्त पांडे
B-रामपाल
C-श्री देव सुमन
D-गोपी चंद्र

See Answer

श्री देव सुमन

Que21. गांधीजी ने कुमाऊं की यात्रा सर्वप्रथम कब करी थी?
A-जून 1929
B-जुलाई 1930
C-अगस्त 1929
D-सितंबर 1931

See Answer

जून 1929

Que22. शंकर गुफा उत्तराखंड में कहां है?
A-हरिद्वार
B-रुद्रप्रयाग
C-देवप्रयाग
D-कोटद्वार

See Answer

देवप्रयाग

Que23. उत्तराखण्ड राज्य में “खटीमा गोलीकांड” कब हुआ था?
A-1 सितंबर 1994
B-2 सितंबर 1994
C-5 सितंबर 1994
D-12 सितंबर 1994

See Answer

1 सितंबर 1994 

Que24. गैरसैंण में राज्य विधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
A-4 से 6 जून 2014
B-7 से 10 जून 2014
C-9 से 11 जून 2014
D-10से 14 जून 2014

See Answer

9 से 11 जून 2014 

Que25. उत्तराखंड राज्य में किस शासन को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है?
A-गोरखा साम्राज्य
B-मगध साम्राज्य
C-कुणिंद साम्राज्य
D- कत्यूरी साम्राज्य

See Answer

कत्यूरी साम्राज्य

Que.26 स्कंद पुराण में गढ़वाल को क्या कहा गया है?
A-हिमवंत
B-मानसखंड
C- केदारखंड
D-देवभूमि

See Answer

केदारखंड

Que27. उत्तराखंड का बारदोली किस स्थल को कहा गया है?
A-क्त्यूर घाटी
B-सालम
C-देघाट
D-सल्ट

See Answer

सल्ट

Que28. “रवाई कांड” उत्तराखंड के किस जिले में हुआ था?
A-बागेश्वर
B-चमोली
C-तिलाड़ी
D-पौड़ी

See Answer

तिलाड़ी

Que29. उत्तराखंड राज्य में ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष शुरू हुआ?
A-1771
B-1871
C-1971
D-1972

See Answer

1871

Que30. गढ़वाल के इतिहास में झांसी की रानी की संख्या किसको दी जाती है?
A-जियारानी
B-कर्णावती
C-तीलू रौतेली
D-दुर्गावती

See Answer

तीलू रौतेली
Play online Quiz for Uttarakhand Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles