Uttarakhand General knowledge in Hindi- 2019
Q1. किस राज्य में भारत का दूसरा ट्यूलिप उद्यान बनाया जाएगा?
Ans- उत्तराखंड.
Q2. सवर्ण आरक्षण लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य कौन-सा बना?
Ans- उत्तराखंड
Q3. उत्तराखंड का कौन सा नृत्य गुजरात के गरबा नृत्य के समान किया जाता है?
Ans– चौफला
Q4. उत्तराखंड के कुमाऊनी भाषा में बग्वाल का क्या अर्थ है?
Ans– पाषाण युद्ध का पूर्वाभ्यास
Q5. हिमालयन क्लाउड वेधशाला किस राज्य में स्थापित की गई है?
Ans- टिहरी (उत्तराखंड)
Q6. उत्तराखंड राज्य के निकाय चुनाव- 2018 में कितने फीसदी मतदान हुए है?
Ans- 69.10 फीसदी
Q7. हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने किस झील में सी प्लेन चलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
Ans- टिहरी झील
Q8. किस राज्य की सरकार ने गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ा दिया है?
Ans- उत्तराखंड.
Q9. नेशनल चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट (NCLP) विद्यालय उत्तराखंड के किस जिले में खोला जायेगा?
Ans- ऊधम सिंह नगर
Q10. उत्तराखंड में “एक बार समाधान योजना” कब लागू हुई?
Ans- 15 जनवरी 2019

I’m Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.
Comments