Q11. उत्तराखंड के किस पर्वतारोही को पद्म भूषण 2019 पुरस्कार से नवाजा गया है?
Ans- बिछेंद्री पाल

Q12. उत्तराखंड राज्य के किस विवि द्वरा अजीत डोबाल को मानक उपाधि दी गई है?
Ans- कुमाऊ विश्वविद्यालय

Q13. देहरादून के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार किन दो देशो के बीच टी-20 मैच खेला गया?
Ans- बांग्लादेश और अफगानिस्तान (22 मई 2018)

Q14. उत्तराखंड राज्य का पहला “एरोमा पार्क” कहाँ स्थापित किया जायेगा?
Ans- काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)

Q15. धनोल्टी (टिहरी) के किस जागर सम्राट को 2019 में पद्मश्री से नवाजा गया है?
Ans- प्रीतम भरतवाण

Q16. उत्तराखंड राज्य में “कृषि कवच योजना” क्या है?
Ans- दुर्घटना बीमा

Q17. उत्तराखंड राज्य का प्रथम एग्रो प्रथम एग्रो क्लस्टर कहाँ बनाया जायेगा?
Ans- नोथा गांव (टिहरी).

Q18. उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग का वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?
Ans- उषा नेगी

Q19. एच एन बी गढ़वाल के किस प्रोफेसर को लंदन रॉयल सोसाइटी सम्मान दिया गया है?
Ans- प्रो डी एस नेगी

Q20. बैडमिंटन जूनियर एशिया चैम्पियनशिप 2018 और भारत के तीसरे खिलाड़ी बने है?
Ans- लक्ष्य सैन.

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles