11. राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है?
उत्तर- आकलगॉव (जैसलमेर).

12.थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है?
उत्तर-58 प्रतिशत.

13. राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- जोधपुर

14. राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है?
उत्तर-जैसलमेर.

15.राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है?
उत्तर- 5920 किमी.

16.राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला___.
उत्तर- जयपुर.

17.थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
उत्तर-58 प्रतिशत.

18. राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
उत्तर- धौलपुर.

19.हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं ?
उत्तर- संस्कृत

20.राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?
उत्तर–जोधपुर.

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles