Here  are the Rajasthan General knowledge in hindi for competitive Exams.

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां राजस्थान के सामान्य ज्ञान हिंदी में हैं:


1. राजस्थान की स्थापना कब हुई?
उत्तर- 26 जनवरी 1950.

2.राजस्थान के राज्यपाल कौन हैं?
उत्तर – कल्याण सिंह.

3.जो देश राजस्थान के पूर्व में है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश.

4.राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर- हीरा लाल शास्त्री.

5.राजस्थान शाब्दिक _____.
उत्तर – राजाओं की भूमि.

6.राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है?
उत्तर – भरतपुर.

7. महुआ के पेङ पाये जाते है?
उत्तर-अदयपुर व चितैङगढ.

8. राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा
1956.

9. राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है?
उत्तर- दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व.

10. राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है?
उत्तर-1722 मीटर.

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles