21. राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है?
उत्तर- रोहिङा.

22. राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है?
उत्तर- दक्षिणी.

23. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है ?
उत्तर- जयपुर.

24. जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
उत्तर- बॉसवाङा.

25. राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा
उत्तर- (1)जैसलमेर (2)बाडमेर.

26.राजस्थान का प्रथम साईन्स एवं मेडिकल विश्वविद्यालय कहाँ हैं ?
उत्तर- जयपुर.

27.राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं ?
उत्तर- सेवर (भरतपुर).

28. राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
उत्तर- दक्षिणी-पूर्वी.

29.राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है?
उत्तर- जयपुर.

30.मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं?
उत्तर- चन्द्रसेन.

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles