Daily Current Affairs GK Questions Answer 05 January 2019


Q1.अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट विनसन’ पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला कौन बनी?
Ans-अरूणिमा सिन्हा

Q2.किस देश ने प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल ‘पंज तीरथ’ को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया है?
Ans-पाकिस्तान

Q3.रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-छबीलेंद्र राउल

Q4.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किसकी अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय आत्महत्याओं के मुद्दे को देखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है?
Ans-डॉ जितेंद्र नागपाल

Q5.किस बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस के साथ ‘बैंकिंग बीमा संधि’ पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-सिंडिकेट बैंक

Q6.साहित्य में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ के लिए कवी सम्राट उपेंद्र भांजा राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-मनोज दास

Q7.विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-4 जनवरी

Q8.भारतीय पैनोरमा फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-नई दिल्ली

Q9.हाल ही में ARIA कानून पर किस देश के राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-अमेरिका

Q10.इंडस फूड 2019 कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans-उत्तर प्रदेश

Q11.इंडिया फार्मा 2019 और भारत मेडिकल डिवाइस 2019 कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans-बेंगलुरु

Q12.स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 कब शुरू किया गया?
Ans-4 जनवरी

Click Here For- UKSSSC Group- C Solved Exam Paper 28 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles