Daily Current Affairs General Knowledge 06 January 2019


Q1.हाल ही में किस देश ने अपने सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु हथियार ‘Mother of All Bombs’ का सफल परीक्षण किया है?
Ans-चीन

Q2.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा कितने ‘स्मारकों’ को संरक्षित और राष्ट्रीय महत्व घोषित किया गया है?
Ans-6

Q3.’इज ऑफ डूइंग’ बिजनेस इंडेक्स में पहले स्थान पर कौन-सा राज्य है?
Ans-आंध्र प्रदेश

Q4.व्यापार करने की आसानी में सुधार करने के उद्देश्य से लोकसभा ने किस विधेयक को पारित किया है?
Ans-कंपनी (संशोधन) विधेयक 2018

Q5.भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत आरोपित होने वाला पहला टायकून कौन बना?
Ans-विजय माल्या

Q6.’रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-विजय कुमार

Q7.किस राज्य ने ‘पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना’ के बेहतर कार्यान्वयन तथा निगरानी के लिए ‘केंद्रीय सिंचाई और विद्युत बोर्ड’ पुरस्कार जीता है?
Ans-आंध्र प्रदेश

Q8.भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा ‘राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया?
Ans-वाहेंगबान लमनगांबा सिंह

Q9.’नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल’ ने किस राज्य पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
Ans-मेघालय

Q10..80वां राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2019 का आयोजन कहां शुरू हुआ है?
Ans-ओडिशा

Q11.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी को किस नाम से पुनर्गठन की मंजूरी दी है?
Ans-राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

Q12.भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देश के कितने जिलों को शामिल किया है?
Ans-640

Q13.आठवीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Ans-गुजरात

Click Here For- Gk about United Nations Organization- Questions with Answers

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles