Daily Current Affairs GK Questions Answer 02 January 2019


Q1.हवाई अड्डे की तर्ज पर सर्वप्रथम किस भारतीय रेलवे स्टेशन को तैयार किया जाएगा?
Ans-हबीबगंज (मध्य प्रदेश)

Q2.RBI की रिपोर्ट के अनुसार बैंकों ने GNPA में कितने प्रतिशत का सुधार किया है?
Ans-10.8%

Q3.हाल ही में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘उस्मान’ किस देश में आया था?
Ans-फिलीपींस

Q4.रेल बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-विनोद कुमार यादव

Q5.RBI की रिपोर्ट के अनुसार बैंक धोखाधड़ी में कितने गुना वृद्धि हुई है?
Ans-4

Q6.हाल ही में किसे तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया?
Ans-बी राधाकृष्णन

Q7.कृषि कृषक बंधु योजना के तहत दो कल्याणकारी पहल की घोषणा किस राज्य सरकार के द्वारा की गई?
Ans-पश्चिम बंगाल

Q8.भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 का विषय क्या है?
Ans-फ्यूचर इंडिया : साइंस एंड टेक्नोलॉजी

Q9.DRDO दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-1 जनवरी

Q10.हाल ही में SBI लाइफ इंश्योरेंस और किस बैंक के बीच समझौता हुआ है?
Ans-इलाहाबाद बैंक

Q11.हाल ही में चक्रवात गाजा ने भारत के किस राज्य को प्रभावित किया था?
Ans-तमिलनाडु

Q12.2018 में सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने?
Ans-जसप्रीत बुमराह

Click Here For- Top – 50 Economics GK Questions Answer for SSC Exams

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles