Daily Current Affairs General Knowledge 01 January 2019


Q1.किस राज्य सरकार के हॉस्पिटल का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है?
Ans-तेलंगाना

Q2.’Early Indians: The Story Of Our Ancestors and Where We Came from’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
Ans-टोनी जोसेफ

Q3.किस देश के एयरलाइंस ने सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री प्लांट की शुरुआत की?
Ans-पुर्तगाल

Q4.भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त कौन बने?
Ans-सुधीर भार्गव

Q5.’महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के रूप में किसे नामित किया गया?
Ans-स्मृति मंधाना

Q6.प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान निकोबार के कितने दीपों का नाम बदला है?
Ans-3

Q7.हाल ही में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का चुनाव किसने जीता?
Ans-शेख हसीना

Q8.महिलाओं की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत कहां हुई है?
Ans-कर्नाटक

Q9.कहाँ के नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार मिला है?
Ans-ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम

Q10.प्रधानमंत्री ने नील दीप का नाम बदलकर क्या रखा?
Ans-शहीद स्वीप

Q11.हाल ही में किस के द्वारा डांडी यात्रा पर प्रदर्शनी आयोजित की गई है?
Ans-NGMA

Q12.किस राज्य ने उज्जवला सैनिटरी नैपकिन इकाइयों की शुरुआत की है?
Ans-उड़ीसा

Click Here For- Last 3 Month’s Current Affairs General Knowledge 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles