Q61.किस राज्य में जगन्नाथ आश्रमों के नाम से चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं?
Ans-हरियाणा

Q62.हाल ही में चर्चित माउंट एटना किस देश में स्थित है?
Ans-इटली

Q63.दिव्या पाटीदार जोशी जिन्हें ‘मिसेज इंडिया’ 2018 का ताज पहनाया गया है वह किस राज्य से हैं?
Ans-मध्य प्रदेश

Q64.NRLD द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में 100 वर्ष या उससे अधिक पुराने बॉधों की संख्या सबसे अधिक है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q65.मिसेज इंडिया ‘माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट’ 2018 का खिताब किसने जीता?
Ans-दिव्या पाटीदार जोशी

Q66.हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने करोड़ रुपए के गगनयान परियोजना को मंजूरी दी?
Ans-10,000

Q67.किस देश के कैबिनेट ने ‘पांडा बांड’ को जारी करने की मंजूरी दी है?
Ans-पाकिस्तान

Q68.राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
Ans-कर्नाटक

Q69.42 वीं  भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-भुवनेश्वर

Q70.लोकसभा ने विवाह अधिकार संरक्षण से संबंधित किस विधेयक को पारित किया है?
Ans-मुस्लिम महिला विवाह विधेयक 2018

Click Here For- Daily Current Affairs General Knowledge (GK)- 24 December 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles