Q41.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस संगठन को प्रतिबंधित घोषित किया है?
Ans-KLF

Q42.अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर डिलीवरी दिग्गज फेडएक्स एक्सप्रेस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-राजेश सुब्रमण्यम

Q43.’बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार किसने जीता?
Ans-लुका मॉड्रिक

Q44.भारत ने भूटान को कितने करोड़ रुपए की सहायता देने की सहमति जताई?
Ans-4,500

Q45.नीति आयोग द्वारा दूसरी डेल्टा रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन सा जिला है?
Ans-विरुधुनगर

Q46.किस वृत्तचित्र को सर्वश्रेष्ठ ‘लघु वृत्तचित्र फिल्म’ का पुरस्कार मिला?
Ans-फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज

Q47.आधिकारिक रूप से भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन-सी है?
Ans-ट्रेन 18

Q48.किस राज्य की पुलिस बल सभी मलखानो को डिजिटलकीर्त करने वाला देश का पहला पुलिस बल बन गया है?
Ans-दिल्ली

Q49.किस देश ने अपने नागरिकों द्वारा भारत में खर्च की जा सकने वाली भारतीय मुद्रा की राशि पर मासिक सीमा एक लाख लागू किया है?
Ans-नेपाल

Q50.50 विश्वकप इस्की रेस जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी है?
Ans-मिकाएला शिफ्रीन

Q51.किस व्यक्ति को ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड केएमडी’ के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans-अंबिका प्रसाद पंडा

Q52.हाल ही में NHRC द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए लॉन्च किया गया टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans-14433

Q53.पुरुष मुक्केबाजी के लिए मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-सी ए कुटुप्पा

Q54.भारत ने किस देश में चाटबहार पोर्ट के संचालन का कार्यभार संभाला है?
Ans-ईरान

Q55.हाल ही में ‘मोहम्मद रफी अवार्ड’ से किसे नवाजा गया है?
Ans-लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर और ऊषा तिमोथी

Q56.किस देश ने IWC से बाहर होने की घोषणा की है?
Ans-जापान

Q57.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अटल आयुष्मान योजना’ शुरू की है?
Ans-उत्तराखंड

Q58.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसे ‘तानसेन सम्मान’ 2018 से सम्मानित किया गया है?
Ans-मंजू मेहता

Q59.किस राज्य को हाल ही में एक नया उच्च न्यायालय मिला है?
Ans-आंध्र प्रदेश

Q60.किस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल स्कूल शुरू किया है?
Ans-महाराष्ट्र

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles