31.उत्तराखण्ड में स्थित भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (1936) कितने किमी0 पर फैला हुआ है?
उत्तर-520.82 किमी0

32.उत्तराखण्ड के कम गर्मी वाले भागों में पाये जाते हैं –
उत्तर- कोणधारी वन

33.उत्तराखण्ड के अधिक गर्मी वाले भागों में पाये जाते हैं –
उत्तर-चैड़ी पत्ती वाले वन

34.उत्तराखण्ड में  सर्वाधिक कम वर्षा वाला भाग हैं –
उत्तर- उच्चहिमालय क्षेत्र

35.उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वर्षा वाला भाग हैं –
उत्तर- वाह्य हिमालय क्षेत्र तथा शिवालिक पहाडि़यां एवं तराई क्षेत्र

36.भारत में पौधों का संग्राहलय कहा जाता है –
उत्तर-उत्तराखण्ड को

37.रानीखेत नगर की स्थापना हुई –
उत्तर-1869 में

38.आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्ध केन्द्र कहाँ स्थित है –
उत्तर-सचिवालय परिसर देहरादून

39.देव संस्कृति विश्वविद्यालय किस जनपद में है –
उत्तर-हरिद्वार

40.सन् 2001 में उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में सर्वाधिक जनसंख्या थी –
उत्तर-हरिद्वार की

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles