1- 3 मई 2001 को प्रदेश का पहला बजट 2001-2002 किन्होंने प्रस्तुत किया?
उत्तर – डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

2.उत्तराखंड के पब्लिक सर्व्हिस कमीशन के प्रथम चेयरमेन हैं –
उत्तर – एन. पी. नवानी

3. 30 सदस्यीय अंतरिम उत्तराखंड विधानसभा का पहला सेशन हुआ –
उत्तर –12 जनवरी 2001

4. उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर है –
उत्तर – देहरादून

5. प्रसिद्व गौचर मेला कब से प्रारम्भ हुआ था?
उत्तर –1943 से

6. इण्डियन फॉरेस्ट रेन्जर कॉलेज कहाँ स्थित है?
उत्तर – देहरादून

7.उत्तराखंड भारत का –
उत्तर- 27वाँ राज्य है

8. उत्तराखंड के अन्तिम राजा थे –
उत्तर- प्रद्युम्न शाह

9.उत्तराखंड की राजधानी है –
उत्तर- देहरादून

10.उत्तराखंड में सिंचित क्षेत्र है –
उत्तर- 12.5%

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles