21.भागीरथी एवं मन्दाकिनी नदियों का संगम होता है –
उत्तर- देवप्रयाग में

22.कालिदास द्वारा वर्णित कण्वाश्रम निम्न में से किस नदी के तट पर था?
उत्तर-मालिनी

23चंद राजाओं का राजचिन्ह था –
उत्तर-गाय

24चंद राजाओं में सबसे शक्तिशाली राजा था –
उत्तर-गरुड़ चंद

25.बौद्ध ग्रन्थों में उत्तराखण्ड के लिए किस नाम का उल्लेख मिलता है?
उत्तर-हिमवन्त

26.उत्तराखण्ड में सर्वाधिक लम्बे समय चलने वाला मेला है –
उत्तर-पूर्णागिरी

27.उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर कत्था फैक्ट्री स्थित है?
उत्तर-हलद्वानी-नैनीताल

28. ‘‘हुक्का क्लब’’ स्थित है –
उत्तर-अल्मोड़ा में

29.उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान से तिब्बत नेपाल के साथ व्यापार किया जाता है?
उत्तर-पिथौरागढ़

30.उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान कितने वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है?
उत्तर-1552 वर्ग किमी0

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles