11.उत्तराखंड में सबसे अधिक महिला साक्षरता है –
उत्तर- देहरादून में

12.भूकंप को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड को किस जोन में रखा गया है?
उत्तर- जोन 4 तथा 5

13. गंगा का उद्गम है –
उत्तरगंगोत्री से

14.गंगा मैदानी क्षेत्र में किस स्थान से प्रवेश करती है?
उत्तर- हरिद्वार

15. देश के उच्च न्यायालयों (हाई कोर्टों) के बीच उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का दर्जा (रैंक) है –
उत्तर- 20वाँ

16. उत्तराखंड राज्य में कुल जिले हैं –
उत्तर- 13

17. गंगा नदी के तट पर सर्वाधिक पवित्र माने जाने वाला “हर की पौड़ी” स्थित है –
उत्तर- हरिद्वार में

18.बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग सेंटर स्थित है –
उत्तर- रुड़की में

19. नैनीताल के संस्थापक हैं –
उत्तर- पी. बैरोन

20.राष्ट्रकवि सुमित्रानंदन पंत का निवासस्थान है –
उत्तर- कौसानी (अल्मोड़ा)

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles