Q21. मसूरी में विंटर लाईन कार्निवाल आयोजित कब हुआ?
Ans- 25 दिसम्बर 2017.

Q22. हाल ही उत्तराखंड राज्य में घटित किसान आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
Ans- चौधरी राजेंद्र सिंह.

Q23. उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल विकाश निगम का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया?
Ans- दिनेश धनै(गढ़वाल).

Q24. उत्तराखण्ड (शंकर गुफा ) कहाँ स्थित है?
Ans- देवप्रयाग (टिहरी ).

Q25. उत्तराखण्ड में (नचिकेता ताल) कहाँ स्थित है?
Ans- उत्तरकाशी.

Q26. उत्तराखंड के किस स्थान (जनपद) पर कुमाऊ की पहली हार्ट केयर का लोकापर्ण किया गया?
Ans- अल्मोड़ा.

Q27. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे बड़ा हिमनद है?
Ans- गंगोत्री.

Q28. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Ans- श्री एन पी नवानी.

Q29. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक (जैव विविधता) किस स्थान में पायी जाती है?
Ans- फूलों की घाटी.

Q30. उत्तराखण्ड राज्य में वैट (Vat) लागू किया गया था?
Ans- 1 अप्रैल 2005. 


Click here for more Uttarakhand gk

Uttarakhand Current affairs gk in Hindi 2018

Uttarakhand General knowledge in Hindi 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles