Uttarakhand- Current affairs general knowledge in Hindi 2018


Q1.पहला कैशलेस हिल स्टेशन कहां है?
Ans-मसूरी

Q2.उत्तराखंड में ex bend Doppler radar system कहां है?
Ans- मसूरी

Q3. ट्रक ऑफ द ईयर 2018?
Ans- निति ट्रैक

Q4.रोटी बैंक कहां खुला है?
Ans –रुद्रपुर

Q5. राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान परिषद कहां खुला है?
Ans- देवप्रयाग टिहरी रघुनाथ कीर्ति राष्ट्रीय संस्कृति संस्थान

Q6. राज्य में कुल कितने मेडिकल कॉलेज हैं?
Ans- हल्द्वानी श्रीनगर देहरादून
प्रस्तावित( अल्मोड़ा,रुद्रपुर, पिथौरागढ़,कोटद्वार)

Q7. आयुर्वेदिक अनुसंधान क्षेत्र कहां खोला गया है?
Ans- ऋषिकेश

Q8. सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट कहां है?
Ans- भगवानपुर हरिद्वार

Q9. पथिक क्या है?
Ans- देश का पहला ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम( पथिक)
Note- गोविंद नेशनल पार्क और गंगोत्री के पर्यटकों को ऑनलाइन परमिट या प्रवेश देने का वेबसाइट

Q10. ग्रीन टैक्सी सेवा क्या है?
Ans- चमोली पुलिस

Q11. हमारे नायक पुस्तक किसकी है?
Ans- विजेंद्र रावत

Q12. उत्तराखंड में “शैलेश मटियानी” पुरस्कार किस क्षेत्र में दिए जाते हैं?
Ans-शिक्षा के क्षेत्र में.

Q13. राज्य के सातवें राज्यपाल के रूप में बेबी रानी मौर्य ने शपथ ग्रहण कब ली है?
Ans- 26 अगस्त 2018

Q14. उत्तराखंड उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश कौन है?
Ans- राजीव शर्मा

Q15. 16 से 29 सितम्बर तक उत्तराखंड के चौबटिया (रानीखेत) में वार्षिक युद्धाभ्यास किन दो देशो के बीच होगा?
Ans- भारत और अमेरिका 

Q16. चारु चंद पांडे का संबंध किससे है?
Ans- कुमाऊनी बोली के प्रमुख साहित्यकार एवं शिक्षक है.

Q17. स्वदेश दर्शन योजना क्या है?
Ans- राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हॉलीकप्टर सेवा
(बागेश्वर, बैजनाथ, कटारमल देवीधुरा ,नैनीताल)

Q18. उत्तराखंड बोली भाषा संस्थान कहाँ है?
Ans- गौचर(चमोली)

Q19. राज्य में फिल्म विकाश परिषद् का गठन
Ans- दिसम्बर 2016 (देहरादून)
उपाध्यक्ष- हेमंत पाण्डे

Q20. उत्तराखंड राज्य का दूसरा इंटरनेशनल चिड़ियाघर बनने जा रहा है?
Ans- गौलापार (हल्द्वानी).

Q21. राज्य की पहली आईटी अकादमी कहा खोली जा रही है?
Ans- हल्द्वानी(नैनीताल)

Q22. NCC प्रक्षिक्षण अकादमी कहाँ खोला गया है?
Ans- हिंडोलाखाल(टिहरी)

Q23. पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहाँ खोला गया है?
Ans- नरेंद्रनगर (टिहरी)

Q24. उत्तराखंड में जागर महाविद्यालय कहाँ खोला गया है?
Ans- श्रीनगर (पौड़ी)

Q25. वर्तमान वित्त आयोग का अध्यक्ष
Ans- प्रो बी के जोशी

Q26. वर्तमान राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष का नाम
Ans- चंद्र शेखर भट्ट

Q27. वर्तमान मुख्य सचिव का नाम
Ans- उत्पल कुमार

Q28. वर्तमान राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कोन बने है?
Ans- उषा नेगी

Q29. वर्तमान पलायन आयोग के उपाध्यक्ष का नाम
Ans- एस एस नेगी

Q30. उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया है?
Ans- कविता बिष्ट

Q31. उत्तराखंड में मडुवा अनुसन्धान केंद्र कहा बनाया गया है?
Ans- पीपलकोटी (चमोली)

Q32. उत्तराखंड में “कुली बेगार” संस्था से सम्बंधित मूवी कौन सी बनी है?
Ans- मधुली

Q33. उत्तराखंड में किस गाय के नस्ल को राष्ट्रीय पहचान दिलाई गई है?
Ans- बद्री गाय


Uttarakhand general knowledge 2018 in Hindi

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles