9 September 2018- Current affairs general knowledge


Q1. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 13 से 14 सितम्बर को किस देश के दौरे में जायेंगे?
Ans- रूस

Q2. एक्सिस बैंक ने तीन वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकरी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है?
Ans- अमिताभ चौधरी

Q3. हाल ही में किस कंपनी के सीईओ “जैक मा” अपना पद छोड़ शिक्षक बनेंगे?
Ans- अली बाबा

Q4. हाल ही में विश्व हिंदी कांग्रेस की सुरुआत कहा हुई है?
Ans- शिकागो

Q5. इजमिर अंतराष्ट्रीय ट्रेड शो-2018 का आजोजन किस देश में किया जा रहा है?
Ans- तुर्की

Q6. धारा 377 किस वर्ष के कानून पर आधारित है?
Ans- 1533 वर्ष

Q7. राष्ट्रपति ने चेक गणराज्य के साथ कितने समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
Ans- 5

Q8. 15 सितम्बर को कोण सा अभियान लॉंच किया जायेगा?
Ans- स्वछता ही सेवा

Q9. रक्षा मंत्रालय ने किस शहर में 2019 का एयरो इंडिया आयोजित करने की घोषणा की है?
Ans- बंगलुरु

Q10. किस देश ने समुद्री जल की निगरानी के लिए उपग्रह लॉंच किया है?
Ans- चीन

Q11. अंकुर मित्तल ने 52वीं विश्व निशानेबाजी चैम्पयनशिप में शूटऑफ में डबल ट्रैप स्पर्धा का ख़िताब जीतने के साथ कौन सा पदक जीता?
Ans- स्वर्ण पदक

Q12. UEFA मेंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2017-18 का ख़िताब किसने जीता है?
Ans- लुका मौड्रिक


Current affairs General knowledge 8 September 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles