Q81.108 आपातकालीन चिकित्सा सेवा किसके नाम पर है?

Ans-पं. दीन दयाल उपाध्याय

Q82. रुड़की इंजिनियरिंग कॉलेज ने 2001 में दर्जा प्राप्त किया है| देश के……?

Ans-7वें आईआईटी का

Q83एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया गया था?

Ans-रुड़की

Q84.’गढ़वाल एनशीएंट एंड माडर्न’ पुस्तक किसने लिखी थी?

Ans-पातीराम ने

Q85.प्रसिद्ध पुस्तक ‘मसूरी मेडले’ के लेखक कौन है?

Ans-प्रो. गणेश शैली

Q86.हिमालय गजेटियर के लेखक थे|

Ans-ई.एटकिंसन

Q87.हरिद्वार पर आधारित पुस्तक ‘न्यू इन इंडिया’ के लेखक हैं?

Ans-जॉब फ्रान्सिस व्हाईट

Q88.गढ़ केशरी के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे|

Ans-अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा

Q89.किस नेता की मृत्यु 1942 में जेल में भूख हड़ताल से हुयी थी?

Ans-देव सुमन की

Q90.साहित्य का ज्ञानपीठ पुरुस्कार पाने वाले राज्य के एकमात्र व्यक्ति हैं?

Ans-सुमित्रानन्दन पंत

Q91.”भारत रत्न” पाने वाले उत्तराखंड के एकमात्र व्यक्ति हैं|

Ans-गोविंद बल्लभ पंत

Q92.गढ़वाल के इतिहास में ‘नाक काटने वाली रानी’ के नाम से विख्यात है|

Ans-कर्णावती रानी

Q93. चन्द्रसिंह गढ़वाली का वास्तविक नाम क्या था?

Ans-चन्द्र सिंह नेगी

Q94.कुमाउँ रेजिमेंट का गठन कब किया गया था?

Ans-1945

Q65.कुमाऊँ का पौराणिक नाम क्या है?

Ans-मानसखंड

Q96.कौसानी को गांधीजी ने क्या कहा था?

Ans-भारत का स्विटरलैण्ड

Q97.उत्तरांचल पृथक राज्य की मांग सर्वपर्थम कब उठायी गयी थी?

Ans-1938 में

Q98.कुमाऊँ का द्वार किसे कहा जाता है?

Ans-काठगोदाम (नैनीताल)

Q99.चाल-खाल योजना किस से सम्बन्धित है?

Ans-जल स्तर सुधार से

Q100.कुमाऊं में केदारनाथ और बदरीभगवान के मंदिर कहाँ स्थित हैं?

Ans-द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में

Click Here For- Top – 200 Question Answers from Uttarakhand History in Hindi

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles