Q61. राज्य में कौन-सा मेला काली और गौरी नदियों के संगम पर लगता है?

Ans-जौलजीवी मेला

Q62उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगीत “बेडू पाको बारा मासा” की धुन किसने बनाई थी?

Ans-स्व.बजेन्द्रलाला शाह ने

Q63.झाल, विणाई, दमुआ, मुरयो क्या है?

Ans-कुमाऊं के वाद्य यंत्र

Q64.देवीधुरा मेला कहाँ लगता है?

Ans-चम्पावत में

Q65.सोमनाथ मेला कहाँ लगता है?

Ans-उत्तराखण्ड में

Q66.बैकुण्ठ चतुदर्शी मेला कहाँ लगता है?

Ans-श्रीनगर (उत्तराखण्ड)

Q67.गढ़वाल क्षेत्र में थडिया नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?

Ans-महिला के प्रथम बार मायके आने पर

Q68.चौफुल्ला क्या है?

Ans-एक नृत्य

Q69.चैती मेला कहाँ लगता है?

Ans-उधम सिंह नगर

Q70.हरेला क्या है?

Ans-त्यौहार

Q71.जग्वाल फिल्म किस भाषा में बनी है?

Ans-गढ़वाली

Q72.मेघा आ किस भाषा की फिल्म है?

Ans-कुमाऊंनी

Q73. थारू लोग अधिकांश किस जिले में निवास  करते हैं?

Ans-उधम सिंह नगर

Q74.किस जनजाति के लोग देहरादून में अधिक संख्या में हैं?

Ans-जौनसारी

Q75.राज्य में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है?

Ans-थारू

Q76.किस जनजाति द्वारा ऋतु प्रवास किया जाता है?

Ans-भोटिया

Q77.उत्तराखण्ड में, रेलवे का कौन सा अंतिम स्टेशन गढ़वाल एवं कुमाऊं दोनों क्षेत्रों के लिए उपयोगी है?

Ans-रामनगर

Q78.राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है?

Ans-लालकुंआ में

Q79.कौन-सा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल द्वारा विकसित नहीं है?

Ans-काशीपुर

Q80.गौरादेवी के नाम से कौन-सी योजना है?

Ans-कन्या धन योजना

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles