Q21. पेशावर काण्ड का नायक किसे कहा जाता है?

Ans-वीर चंद्र सिंह गढ़वाली

Q22.उत्तराखंड क्रांतिदल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

Ans-डी. डी. पंत

Q23उत्तराखंड के सम्बंध में प्रथम लिखित उल्लेख मिलता है?

Ans-ऋग्वेद में

Q24.किस ग्रंथ में उत्तराखंड के लिए ‘देवभूमि’ शब्द आया है?

Ans-ऋग्वेद

Q25. उत्तराखंड का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है|

Ans-चमोली

Q26.किंगरी-बिंगरी,नीति,शैल-शाल और धर्मा क्या है?

Ans-दर्रें

Q27.राज्य में नहान पर्वत क्षृंखलाएं स्थित है?

Ans-हल्द्वानी के पास

Q28.बद्रीनाथ स्थित है|

Ans-चमोली में

Q29.राज्य में दून कहा जाता है?

Ans-संरचनात्मक घाटियों को

Q30.भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans-देहरादून

Q31.भागीरथी नदी कहाँ से निकलती है?

Ans-गोमुख से

Q32.टिहरी बाँध किन नदियों के संगम पर स्थित है?

Ans-भागीरथी और भिलंगना

Q33.कुमाऊँ क्षेत्र की सबसे बड़ी पवित्र नदी है?

Ans-सरयू

Q34.किस ताल को उत्तराखंड के रहस्यताल के नाम से जाना जाता है?

Ans-रूपकुण्ड

Q35.अलकनंदा नदी का उदगम स्थल है?

Ans-सतोपंथ हिमनद

Q36.भोजपत्र वृक्ष कहाँ मिलता है?

Ans-हिमालय में

Q37.हस्तशिल्प सामग्री ‘मोस्टा’ किस चीज से बनाया जाता है?

Ans-रिंगाल से

Q38.उत्तराखंड में काँचुला खरक क्या है?

Ans-एक कस्तूरी मृग प्रजनन केंद्र

Q39.उत्तराखंड में कौनसा वृक्ष मानव के नाम से प्रसिद्ध है?

Ans-विशेस्वर दत्त सकलानी

Q40.किस वृक्ष को उत्तराखंड का वरदान कहा जाता है?

Ans-बांज

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles