Q71.हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना है?
Ans-76 वर्ष

Q72.मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं?
Ans-क्षुद्रग्रह

Q73.पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans-किरीट

Q74.एक कलेंडर वर्ष में अधिकतम कितने ग्रहण हो सकते हैं?
Ans-7

Q75.पृथ्वी और सूर्य के बीच औसत दूरी लगभग होती है?
Ans-150×107°C

Q76.सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं?
Ans-प्रकाश मंडल

Q77.सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का कितना गुना है?
Ans-110 गुना लगभग

Q78.आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम क्या है?
Ans-बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध

Q79.बृहस्पति ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग कितना समय लगता है?
Ans-12 वर्ष

Q80.मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है?
Ans-687 दिन

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles