Q41.सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है?
Ans-1011 वर्ष

Q42.सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है?
Ans-ओलिपस मेसी

Q43.अरुण ग्रह की खोज कब हुई?
Ans-1781 ई.

Q44.पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं?
Ans-सौर वर्ष

Q45.पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है?
Ans-अक्ष पर झुकी होने के कारण

Q46.प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई?
Ans-24 अगस्त, 2006 को

Q47.चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में लगाता है?
Ans-27 दिन 8 घंटा

Q48.ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है?
Ans-चंद्रमा का

Q49.ज्वार भाटा किसके कारण आता है?
Ans-सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण

Q50.चंद्र ग्रहण कब होता है?
Ans-पूर्णिमा को

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles