Q41.सुप्रीम कोर्ट के अनुसार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नए न्यूनतम कार्यकाल कितने साल का होगा?
Ans-2 साल

Q42.दृश्य कला के लिए कालिदास सम्मान किसे प्रदान किया गया?
Ans-अंजलि इला मेनन

Q43.संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस देश के चेरीबकेट पार्क को विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया है?
Ans-कोलंबिया

Q44.भारत का पहला ई-वेस्ट प्लांट किस शहर को मिला?
Ans-बेंगलुरु

Q45.आरबीआई ने हाल ही में किस विदेशी बैंक को भारत में संचालन के लिए लाइसेंस दे दिया है?
Ans-बैंक ऑफ चाइना

Q46.भारतीय ओलंपिक महासंघ ने एशियाई खेलों के लिए कितने एथलीटों के सदस्य दल की घोषणा की?
Ans-524

Q47.सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण 27 जुलाई को किस शहर में दिखेगा?
Ans-दुबई

Q48.हाल ही में राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
Ans-पी. कार्तिकेयन

Q49.IRDAI ने किस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए LIC को मंजूरी दी है?
Ans-IDBI Bank

Q50.स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और सीएमडी कौन बने?
Ans-सरस्वती प्रसाद

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles