Q11.‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय कौन बने?
Ans-राहुल द्रविड़

Q12.चीन के बाहर उभरते बाजार में सबसे मूल्यवान बैंक कौन बना?
Ans-HDFC बैंक

Q13.कौन-सा देश ‘अंतर्राष्ट्रीय खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ 2018 की मेजबानी करेगा?
Ans-भारत

Q14.हाल ही में किस राज्य में ‘बेदीनखलम’ महोत्सव का समापन हुआ?
Ans-मेघालय

Q15.‘ई-कॉमर्स टास्क फोर्स’ की पहली बैठक हाल ही में कहां संपन्न हुई?
Ans-नई दिल्ली

Q16.हाल ही में 500 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने?
Ans-एम एस धोनी

Q17.भारत की पहली ‘जनजातिय रानी’ कौन बनी?
Ans-पल्लवी दारुआ

Q18.भारत के किस राज्य में पशुओं को कानूनी व्यक्ति घोषित किया गया है?
Ans-उत्तराखंड

Q19.किसने हाल ही में ‘क्रू-एस्केप सिस्टम’ के लिए उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है?
Ans-इसरो

Q20.रेलवे वारंट के बजाय ‘ई-टिकटिंग’ का चयन करने वाला पहला सेंट्रल फोर्स कौन बना?
Ans-NSG

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles