Q31.किस मंत्री ने हाल ही में ‘कोयला खान निगरानी और प्रबंधन प्रणाली’ तथा ‘खान प्रहरी’ एप्स की शुरुआत की है?
Ans-पीयूष गोयल

Q32.भारत का सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सा कॉलेज किसे चुना गया?
Ans-MAIDS

Q33.दुनिया का पहला ‘डिजिटल आर्ट संग्रहालय’ किस शहर में खुला?
Ans-टोक्यो

Q34.‘स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
Ans-स्पोर्ट्स इंडिया

Q35.किसने हाल ही में निर्णय लिया कि नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास स्वतंत्र शक्तियां नहीं है?
Ans-सुप्रीम कोर्ट

Q36.पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
Ans-विश्व पटेल

Q37.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कुपोषण के खिलाफ ‘पोषण अभियान’ शुरू किया है?
Ans-गुजरात

Q38.किस देश के पर्वत माउंट ‘फंजिंगशन’ को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर दिया है?
Ans-चीन

Q39.किस राज्य ने हाल ही में मिड-डे-मील योजना के तहत ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ शुरू की है?
Ans-राजस्थान

Q40.किसने हाल ही में cVIGIL मोबाइल ऐप लॉन्च की है?
Ans-चुनाव आयोग

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles