Current Affairs General Knowledge Questions Answer 2018 in Hindi

Q21.हाल ही में किस बैंक को ‘म्यूचल फंड बिजनेस’ लांच करने के लिए सेबी ने मंजूरी प्रदान की है?
Ans-यस बैंक

Q22.हाल ही में किसने क्रिकेट सहित जुआ व सट्टेबाजी को विनियमित करने की घोषणा की है ?
Ans-कानून आयोग

Q23.किस राज्य ने ‘एक व्यक्ति एक वाहन’ नीति की घोषणा की है?
Ans-पश्चिम बंगाल

Q24.भारत के किस राज्य ने हाल ही में अपनी पहली ‘साइबर फोरेंसिक वैन’ लॉन्च की है?
Ans-दिल्ली

Q25.किस राज्य ने पुलिस सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप परीक्षण अनिवार्य कर दिया है?
Ans-पंजाब

Q26.किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा रख दिया गया है?
Ans-अगरतला हवाई अड्डा

Q27.यूनेस्को भारत के किस शहर में गेमिंग के लिए डिजाइन यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी?
Ans-विशाखापट्टनम

Q28.किस पूर्व न्यायाधीश को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Ans-एल नरसिम्हा रेड्डी

Q29.किसने क्रिप्टो करेंसी के भारत में लेन-देन पर रोक लगा दी है?
Ans-आरबीआई

Q30. भारतीय मूल के उत्तम ढिल्लों किस देश में ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसी के प्रमुख नियुक्त हुए हैं?
Ans-संयुक्त राज्य अमेरिका

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles