Latest Current Affairs General Knowledge 2018 in Hindi

Latest Current Affairs General Knowledge 2018

Q1.टाइम्स की ‘हायर एजुकेशन गोल्डन एज यूनिवर्सिटी 2018’ रैंकिंग के टॉप 100-सूची में भारत का एकमात्र संस्थान कौन-सा है?
Ans-IIT-खड़गपुर

Q2.‘IAAF वर्ल्ड U20 जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018’ में हिमा दास ने कौन सा पदक जीतकर इतिहास रचा?
Ans-स्वर्ण

Q3.’हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी’ 2018 का फाइनल किसने जीता?
Ans-ऑस्ट्रेलिया

Q4.NGT (National Green Tribunal) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
Ans-आदर्श कुमार गोयल

Q5.AAI (Airport Authority of India) ने नगर विमानन अनुसंधान संगठन कहां स्थापित करने का निर्णय लिया है?
Ans-हैदराबाद

Q6.भारत ने दुनिया की सबसे खाली हवाई अड्डे का संचालन करने का निर्णय लिया है, यह किस देश में है?
Ans-श्रीलंका

Q7.निजी क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा करदाता कंपनी कौन-सी बनी?
Ans-Reliance

Q8.तबीलिसी ग्रां पी में किसने गोल्ड मेडल जीता है?
Ans-बजरंग पूनिया

Q9.Iron Man प्रतियोगिता पूरा करने वाले प्रथम भारतीय सेना अधिकारी कौन बने?
Ans-वी डी डोगरा

Q10.आयरन मैन ट्रायथलॉन मिशन को पूरा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन बनी?
Ans-अंजू खोसला

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles