Q21. उत्तराखंड में हाल ही में जैव विविधता पद यात्रा का आयोजन किन दो स्थानों के बीच हुआ है?
Ans- देवप्रयाग एवं संगम घाट, वरिष्ठ किसकी त्रिवेणी घाट.

Q22. भारत में होने वाली एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए रेफरी की जिम्मेदारी उत्तराखंड की किस व्यक्ति को मिली है?
Ans- जे. एस. कालसी.

Q23. उत्तराखंड की किस गायिका को मध्य प्रदेश सरकार ने देवी अहिल्या सम्मान 2016 -17 से सम्मानित किया-
Ans- बसंती बिष्ट.

Q24. उत्तराखंड के किस राष्ट्रीय उद्यान को रात्रि विश्राम के लिए बंद कर दिया गया है?
Ans- कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान.

Q25. उत्तराखंड के किस शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर वॉक फॉर योगा का आयोजन हुआ?
Ans- देहरादून.

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles