Uttarakhand- Current affairs general Knowledge in Hindi-2017


Q1. उत्तराखंड में नए महानिर्देशक सूचना किसे नियुक्त किया गया?
Ans- पंकज कुमार पांडे.

Q2. वर्ष 2017 में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के पावर सेक्टर के लिए कितनी राशि की मंजूरी दी.
Ans- 128 मिलियन डॉलर.

Q3. राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने विश्व दुग्ध दिवस पर किन दो जिलों में दुग्ध संघ खोले जाने की घोषणा की है?
Ans- देवप्रयाग और बागेश्वर.

Q4. उत्तराखंड के किस विभाग ने अपनी पहली आंतरिक खेल नीति लागू की है?
Ans- उत्तराखंड पुलिस.

Q5. भारत में आयोजित पहली महिला बॉलीबाल कप में उत्तराखंड की किस व्यक्ति को टाइगर का कोच नियुक्त किया गया है?

Ans- आशा पांडे.

Q6. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का कौन सा गांव होम स्टेट योजना के उदाहरण के रूप में विकसित हुआ है?
Ans- कुट्टी गांव.

Q7. उत्तरकाशी जिले के गोविंद पशु विहार एवं गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क हेतु ऑनलाइन परमिट जारी करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का क्या नाम है?
Ans- पथिक

Q8. उत्तराखंड में चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को किस वर्ष पूरे किए जाने का लक्ष्य रखा गया है?
Ans- वर्ष 2020.

Q9. वर्ष 2017 में उत्तराखंड में खबरों में रहने वाले शब्द सोलर फेसिंग का क्या तात्पर्य है?
Ans- जानवरों से खेत की सुरक्षा हेतु तार बाढ़.

Q10. हाल ही मैं पेशवे बजट में उत्तराखंड सरकार ने 2017-2018 के लिए खाद्यान्न उत्पादन का कितना लक्ष्य रखा है?
Ans- 1977000 मेट्रिक टन.

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles