Q31.भारत की सबसे बड़ी मीनार कौन-सी है?
Ans-कुतुबमीनार (दिल्ली)

Q32.भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन-सी है?
Ans-वुलर झील (श्रीनगर)

Q33.सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म कौन-सा है?
Ans-विवेक एक्सप्रेस

Q34.भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
Ans-शताब्दी एक्सप्रेस

Q35.भारत का सबसे बड़ा म्यूजियम कौन-सा है?
Ans-इंडियन म्यूजियम (कोलकाता)

Q36.भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन-सी है?
Ans-पीर पंजाल सुरंग (जम्मू-कश्मीर)

Q37.भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है?
Ans-जूलोजिकल गार्डंस, अलीपुर (कोलकाता)

Q38.भारत की सबसे लंबी सड़क कौन-सी है?
Ans-राष्ट्रीय राजमार्ग-7

Q39.सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
Ans-टिहरी बाँध

Q40.भारत की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?
Ans-हिमालय

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles