Q21.सबसे लंबी तटीय रेखा वाला दक्षिण भारत का राज्य कौन-सा है?
Ans-आंध्र प्रदेश

Q22.सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन-सी है?
Ans-कोसी नदी

Q23.डेल्टा न बनाने वाली सबसे लंबी नदी कौन-सी हैं?
Ans-नर्मदा व ताप्ती

Q24.सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन-सा है?
Ans-सियाचिन (ग्लेशियर)

Q25.सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन-सा है?
Ans-माजुली द्वीप

Q26.सबसे बड़ा कोरीडोर कौन-सा है?
Ans-रामेश्वरम् मंदिर (तमिलनाडु)

Q27.भारत की सबसे लंबी नहर कौन-सी है?
Ans-इंदिरा गाँधी नगर

Q28.भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है?
Ans-मसिनराम (मेघालय)

Q29.भारत का सबसे महंगबा नगर कौन-सा है?
Ans-मुंबई

Q30.भारत का सबसे बड़ा गुंबद कौन-सा है?
Ans-गोलगुंबद (बीजापुर)

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles